केमिकल युक्त शैंपू के बदले करें यह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल

आज के समय में हम बालों के लिए इतने केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिससे की हमारे बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ नेचुरल चीज़ें जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। (Image Credit : pemerintha desa tegal hair)

Aloevera

एलोवेरा सारा गुणों से संपन्न है चाहे वो हमारी स्किन की केयर हो या हमारे बालों की इसमें एंटी बैक्टिरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि स्कैल्प को ठीक रखता है और स्कैल्प की सफाई के साथ ही साथ एक्सेस ऑयल निकलता है। (Image Credit : Freepik)

Ritha And Shikakai

रीठा और शिकाकाई तो बालों के लिए अमृत के समान माना जाता है इससे बाल लम्बे घने और काले होते हैं और बालों को मजबूती प्रदान होती है। (Image Credit : Amazon.in)

Amla

आंवला बालों के सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है तो आंवला अपने बालों में लगाएं इससे आपके बाल जड़ से मजबूत होंगे। (Image Credit : BigBasket)

Curd

दही भी बालों के लिए बहुत अच्छा होता है और बालों से फिज को दूर करता है साथ ही साथ बालों को स्मूथ और चमकदार बनाता है। (Image Credit : RuchisKitchen)

Egg

अंडा आपके बालो की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह बालों को जरूरतमंद पोषक प्रदान करता है और बालों को स्ट्रॉन्ग एवं शाइनी बनाता है। (Image Credit : Star Health Insurance)