फेशियल करते वक्त ध्यान में रखें यह 5 बातें

फेशियल करते त्वचा बहुत ही सेंसिटिव होती है। इसलिए सही तरह से फेशियल करना महत्वपूर्ण है। तो आइए जानें  कुछ बातें जो फेशियल के वक्त ध्यान रखना चाहिए।‌ (Image Credit: HerZindagi)

सफाई करें

फेशियल शुरू करने से पहले, अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लें और फेस पर लगे गंदगी, मेकअप और त्वचा को साफ करें। (Image Credit:BeBeautiful)

गर्म पानी का इस्तेमाल करें

अपनी त्वचा के लिए सही टेंपरेचर वाले गर्म पानी का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आपकी ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाएगा और त्वचा को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा। (Image Credit:Cosmetics Arena)

सही फेशियल प्रोडक्ट चुनें

अपने त्वचा के अनुसार सही फेशियल प्रोडक्ट का चयन करें, जैसे कि सही फेस क्लींसर, एक्सफोलिएटर, फेस मास्क और मॉइस्चराइज़र। (Image Credit:Femina.in)

ध्यान दें आसपास की त्वचा को

फेशियल के दौरान अपनी आसपास की त्वचा का भी ख्याल रखें, ताकि वहां कोई निशान या चोट न हो। (Image Credit:Ejollify)

फेशियल के बाद सूर्य की रोशनी से बचें

फेशियल के बाद त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए धूप में जाने से बचें और सूर्य के नुकसान से बचाएं। इससे त्वचा में और निखार आता है। (Image Credit:Femina.in