Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के नौ रंग कौन से हैं और उनकी क्या अहमियत है
साल में दो बार नवरात्रियों के लिए नवरात्रि मनाई जाती हैI एक है चैत्र नवरात्रि जो कि मार्च महीने में मनाई गई और एक है शारदीय नवरात्रि जो करीब आ ही गई हैI मां दुर्गा की बुराई पर विजय प्राप्त करने के इस शुभ अवसर पर 9 दिनों के लिए नौ रंग होते हैं- (image credit- Good News Today)