Not Share: जानिए कौन सी चीजें आपको दूसरों के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए

हम सभी अपने आस-पास के लोगों को जरूरत पड़ने पर अपनी बहुत सी चीजें दे देते हैं। लेकिन ज्यादातर हम इस बारे में सतर्क नहीं रहते हैं। आइये आज जानते हैं इस ब्लॉग में कि सुरक्षा की दृष्टि से आपको कौन सी चीजें दूसरों से नहीं शेयर करनी चाहिए। (Image Credit-Freepik)

टूथब्रश

टूथब्रश शेयर करने से बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्मजीवों का ट्रान्सफर एक दूसरे को हो सकता है, जिनमें सर्दी, फ्लू और मौखिक संक्रमण का कारण बनने वाले सूक्ष्मजीव भी शामिल हैं।(Image Credit-Navbharat times)

तौलिए

कभी भी किसी व्यक्ति को अपना तौलिया नहीं शेयर करना चाहिए क्योंकि तौलिए शेयर करने से स्किन संक्रमण और बैक्टीरिया फैलने में मदद मिल सकती है।(Image Credit-STAMIO)

मेकअप

मस्कारा, आईलाइनर, लिपस्टिक या ब्रश जैसे मेकअप प्रोडक्ट्स को शेयर करने से आंखों में संक्रमण, स्किन संबंधी समस्याएं फैल सकती हैं।(Image Credit-Swirlster-NDTV)

हेयरब्रश और कंघी

इन चीजों में बाल, बैक्टीरिया और डेड स्किन सेल्स हो सकते हैं, इसलिए इन्हें साझा करने से रोगाणु फैलने का खतरा बढ़ जाता है।(Image Credit-Meeso)

अंडरवियर

वैसे तो आपको अपने अंडरवियर किसी से साझा ही नही करने चाहिए क्योंकि किसी और का अंडरवियर पहनने से संक्रमण फैल सकता है और यह आमतौर पर अस्वच्छ माना जाता है।(Image Credit-Amazone.IN)

कॉन्टैक्ट लेंस और कॉन्टैक्ट लेंस केस

ये चीजें आपको कभी भी किसी अन्य व्यक्ति से नहीं शेयर करनी चाहिए क्योंकि कॉन्टैक्ट लेंस या उनके केस साझा करने से आंखों में संक्रमण और देखने संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।(Image Credit-Kashmir Observer)

पर्सनल इंफोर्मेशन और कार्ड्स

सामाजिक सुरक्षा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या क्रेडिट कार्ड जैसे संवेदनशील दस्तावेज़ कभी शेयर न करें क्योंकि इससे पहचान की चोरी और धोखाधड़ी हो सकती है।(Image Credit-Fisdom)

ब्लेड्स

रेज़र से हेपेटाइटिस या बैक्टीरिया जैसे रक्तजनित रोग हो सकते हैं जो स्किन एलर्जी का कारण बन सकते हैं, इसलिए उन्हें साझा न करना ही सबसे अच्छा है।(Image Credit-Amazone.IN)

इयरफ़ोन/हेडफ़ोन

इयरफ़ोन या हेडफ़ोन साझा करने से कान का मैल, बैक्टीरिया और यहाँ तक कि अन्य समस्याएँ भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में शेयर हो सकती हैं।(Image Credit-Navbharat times)