बालों को झड़ने से रोकने के लिए कोरियन हेयर केयर

कोरियन सुंदरता जिसे कोरियन ब्यूटी नाम से भी जाना जाता है। और कोरियन ड्रामा के भी लोग बड़े फैन है। कोरियन के स्किन केयर रूटीन से लेकर ड्रामा तक भारतीय लोग बड़े दीवाने है। (Image Credit : The News International)

Korean Haircare

लेकिन आपको यह भी पता है क्या की कोरियन लोग अपने बालों का भी देखभाल बहुत अच्छे से करते है। अगर बालों की झड़ने की बात आती है तो कोरियन लोगों के पास मूल्यवान ज्ञान होता है। आइए जानते हैं बालों को झड़ने से रोकने के लिए 5 स्टेप्स कोरियाई हेयर केयर रूटीन। (Image Credit : Filmfare.com)

Rice Water

कोरियन लोग चावल के पानी के बहुत बड़े दीवाने है। वह अपनी त्वचा से लेकर अपने बालों की देखभाल चावल के पानी से किया करते है। राइस वाटर अलग अलग के प्रकार के प्रोटीन मौजूद होती हैं और बालों को टूटने से भी रोकती है। इसमें मौजूद विटामिन सी, बी और ई रहती है जो आपके बालों के फायदेमंद है। (Stylecraze)

Shampoo Treatment

चाहे डॉक्टर्स हो या कोरियन ब्यूटी हो दोनों ही पोषण के लिए बालों में तेल लगाने का सुझाव देते हैं। अपने बालों को झड़ने से बचाने के लिए शैंपू से पहले बालों की अच्छी तरह ऑयलिंग जरूर करें। (Image Credit : Medical News Today)

Wash With Cold Water

अपने बाल गर्म पानी से कभी ना धोए। बालों को गर्म पानी से धोने से बचे, ऐसे करने से आपके बाल झड़ सकते है। शैंपू के बाद बालों में चमक लाने के लिए बालों को ठंडे पानी से धोएं। (Image Credit : www.self.com)

Hair Serum

कोरियन लोग अपने बालों पर हेयर सीरम का इस्तेमाल करते है। आपके स्किन की ही तरह बालों को भी सीरम की जरूरत पड़ती है। इसलिए अपने बालों को झड़ने से बचाने के लिए हेयर सीरम का इस्तेमाल करे। (Image Credit : InStyle)

Hair Massage

आपके बालों को भी एक्सफोलिएशन की बहुत जरूरत होती है जिस तरह स्किन को। कोरियन लोग डेड स्किन को हटाने के लिए स्कैल्प स्केलर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ होती है। अपने बालों ग्रोथ और स्ट्रेस से राहत पाने के लिए सिर की मालिश जरूर करें। (Image Credit : iDiva)