सावन की बारिश के आनंद को और भी मधुमय कर देंगे ये गाने
सावन के महीना सबका मनपसंद महीना होता है। हम सब लोग इसे चाय की चुस्की, गर्म पकौड़े और गानों के साथ एंजॉय करते हैं। चलिए आज सावन महीने से जुड़े कुछ गानें जानते हैं-
सावन के महीना सबका मनपसंद महीना होता है। हम सब लोग इसे चाय की चुस्की, गर्म पकौड़े और गानों के साथ एंजॉय करते हैं। चलिए आज सावन महीने से जुड़े कुछ गानें जानते हैं-
1979 में रिलीज हुई 'मंजिल' फिल्म का यह गाना असली बारिश में शूट हुआ है जिसमें अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी दिखाई देते हैं। (Image Credit: Spotify)
लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की आवाज में यह गाना 'मेरा गांव और मेरा देश' मूवी का है जिसमें आपको धर्मेंद्र और आशा पारेख दिखाई देते हैं। (Image Credit: Shemaroo filmee gaane)
मुकेश और लता मंगेशकर की तरफ से गाया यह गाना 'मिलन' मूवी का है जिसमें सुनील दत्त जैसे एक्टर शामिल हैं। (Image Credit: Spotify)
किशोर कुमार की आवाज में और फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का यह गाना हम सबका ही मनपसंद है जिसमें एक लड़की के बारे में बात की गई है जो सावन की सूनी रात में भटक रही है।
'चुपके चुपके' मूवी का यह गाना अब के सजन सावन में लता मंगेशकर की आवाज में हैं जो दो प्यार करने वालों की दशा को बयां करता है। (Image Credit: Spotify)
जसपाल सिंह और कल्याणी मित्र ने इस गाने को आवाज दी हैं। यह 'सावन को आने दो' मूवी का गाना है। (Image Credit: Spotify)
यह सॉन्ग अनुपमा और सुरेश वाडकर की आवाज में हैं। यह सॉन्ग 'चांदनी' मूवी का है जिसमें ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना एक साथ दिखाई देते हैं। (Image Credit: Spotify)
{{ primary_category.name }}