सावन की बारिश के आनंद को और भी मधुमय कर देंगे ये गाने

सावन के महीना सबका मनपसंद महीना होता है। हम सब लोग इसे चाय की चुस्की, गर्म पकौड़े और गानों के साथ एंजॉय करते हैं। चलिए आज सावन महीने से जुड़े कुछ गानें जानते हैं-

Rimjhim Gire Sawan

1979 में रिलीज हुई 'मंजिल' फिल्म का यह गाना असली बारिश में शूट हुआ है जिसमें अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी दिखाई देते हैं। (Image Credit: Spotify)

Kuchh Kehta Hai Ye Savan

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी की आवाज में यह गाना 'मेरा गांव और मेरा देश' मूवी का है जिसमें आपको धर्मेंद्र और आशा पारेख दिखाई देते हैं। (Image Credit: Shemaroo filmee gaane)

Sawan Ka Mahina

मुकेश और लता मंगेशकर की तरफ से गाया यह गाना 'मिलन' मूवी का है जिसमें सुनील दत्त जैसे एक्टर शामिल हैं। (Image Credit: Spotify)

Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si

किशोर कुमार की आवाज में और फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का यह गाना हम सबका ही मनपसंद है जिसमें एक लड़की के बारे में बात की गई है जो सावन की सूनी रात में भटक रही है।

Abke Sajan Sawan Mein

'चुपके चुपके' मूवी का यह गाना अब के सजन सावन में लता मंगेशकर की आवाज में हैं जो दो प्यार करने वालों की दशा को बयां करता है। (Image Credit: Spotify)

Sawan Ko Aane Do

जसपाल सिंह और कल्याणी मित्र ने इस गाने को आवाज दी हैं। यह 'सावन को आने दो' मूवी का गाना है। (Image Credit: Spotify)

Lagi Aaj Sawan Ki

यह सॉन्ग अनुपमा और सुरेश वाडकर की आवाज में हैं। यह सॉन्ग 'चांदनी' मूवी का है जिसमें ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना एक साथ दिखाई देते हैं। (Image Credit: Spotify)