ऑफिस जानें वाली महिलाओं के लिए टाइम सेविंग मेकअप के समान

ऑफिस जानें वाली महिलाओं का मेकअप खराब न हो और पूरे वक्त अच्छा दिखे और उनका पैसा भी बचे और साथ ही साथ उनका मेकअप करने में वक्त भी बच्चे। तो आइए जानते है वर्किंग महिलाओं के लिए मेकअप हैक्स (Image Credit : Aamazon.com)

Replace Foundation With BB Cream

फाउंडेशन के बदले हमेशा अपने ऑफिस पर्स में बीबी क्रीम कैरी करें ऐसा करने से आप कभी भी आसानी से बीबी क्रीम अप्लाई कर सकते है और फाउंडेशन की तरह इससे ब्लेंड करें की जरूरत नहीं पड़ेगी और टाइम भी बचेगा। (Image Credit : Amazon.in)

2 In One Eyeliner And Kajal

आईलाइनर और काजल दोनो कैरी करने से अच्छा है आप 2 इन 1 आईलाइनर और काजल खरीदे जिससे आप आसानी से कैरी कर पायेगी। (Image Credit : Amazon.in)

Lip And Cheek Tint

लिप ग्लॉस और ब्लश कैरी करने से अच्छा है आप एक लिप और चिक टिंट खरीदे इससे आपके ब्लश और लिप ग्लॉस दोनो का इस्तेमाल कर सकते है। (Image Credit : Amazon.in)

Makeup Fixer

मेकअप फिक्सर हमेशा कैरी करें क्योंकि यह आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखता है और आपका मेकअप खराब नहीं होने देता। (Image Credit : Myntra)

Comb

हमेशा एक कंघी कैरी करे ताकि ऑफिस में जब भी आपकी बाल खराब हो आप आसानी से अपने बाल ठीक कर सकती है। (Image Credit : Wikipedia)