सावन के लिए खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन
सावन का पावन अवसर फिर से शुरू हो चुका है और सावन में मेंहदी लगाने का अपना अलग ही महत्व है। तो आइए देखते है कुछ आसान मेंहदी के डिजाइन जो आप इस सावन लगा सकती है( Image Credit : Prabhat Khabar)
सावन का पावन अवसर फिर से शुरू हो चुका है और सावन में मेंहदी लगाने का अपना अलग ही महत्व है। तो आइए देखते है कुछ आसान मेंहदी के डिजाइन जो आप इस सावन लगा सकती है( Image Credit : Prabhat Khabar)
सावन के अवसर पे आप शिव और गौरी की भी मेंहदी लगा सकते है एक हाथ में शिव जी और दूसरे हाथों में माता गौरी की मेंहदी। (Image Credit : in.cdgdbentre-)
सावन मास शिव जी को समर्पित होता है तो एप इस सावन अपनी मेंहदी में शिवलिंग का डिजाइन बना सकती है और शिव जी को अपनी मेंहदी में शामिल कर सकती है। (Image Credit : Pinterest)
आप अपनी मेंहदी में झूला और झूले पे झूलते दो जोड़ों का डिजाइन भी बना सकते है। यह मेंहदी में देखनी में बड़ा ही खूबसूरत दिखेगा। (Image Credit: Pinterest)
आप अपनी मेंहदी में मोर का भी डिजाइन बना सकते है यह सावन में देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है और साथ ही साथ मोर वाली मेंहदी हाथों को अलग की लुक देती है। (Image Credit : Pinterest)
शिव जी को प्रसन्न करने के लिए आप मेंहदी में उनकी त्रिशूल और डमरू का भी डिजाइन बना सकती है यह भी सावन की मेंहदी के लिए एक अच्छी डिजाइन है। (Image Credit : Zoyle)
{{ primary_category.name }}