बिना हीट के कैसे करें बाल स्ट्रेट

हम सभी लड़कियां स्ट्रेटनर की मदद से अपने बालों को तो स्ट्रेट कर लेती है लेकिन स्ट्रेटनर की गर्मी के कारण बालों को बहुत ही नुकसान पहुंचता है और बाल टूट कर झड़ने लग जाते है। तो आइए जानते है बिना हिट के बालों को स्ट्रेट करने के तरीके (Image Credit : Femina.in)

Hair Straightening Mask

बहुत से कैमिकल युक्त हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क आते है जो की बालों को स्ट्रेट करने में सहायक होते है हिट से होने वाली डैमेज से भी आप बचे रहते है। आप चाहे तो घर में भी हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बना सकते है। (Image Credit : BeBeautiful)

Use Silk Or Satin Hair Scarf

जब भी आप शैंपू करे तो अपने बालों को सिल्क यह साटन के कपड़े से बालों को पूरा ढक ले यह बांध ले क्योंकि सिल्क और साटन के कपड़े बहुत ही मुलायम होते है यह बालों को भी स्मूथ कर उन्हें सीधा कर देते है। (Image Credit : Glamour UK)

Cold Water Rinse

ठंडे पानी से अगर आप बालों को धोते है तो इससे बाल स्मूथ और शाइनी होते है साथ ही साथ यह बालों में होने वाले फ्रिज को भी कम करता है जिससे की बाल स्ट्रेट दिखने लग जाते है। (Image Credit : Fashion Lady)

Hair Serum

बालों में शैंपू करने के बाद अगर आप बालों में सीरम लगते है तो इससे आपके बाल सिल्की और स्मूथ तो दिखते है साथ ही साथ बालों में लगने वाले जट्ट भी नही लगते और बाल आसानी से सीधा हो जाता है और स्ट्रेट दिखने लगता है। (Image Credit : Amazon.in)

Hair Straightening Products

मार्केट में बहुत से ऐसे प्रोडक्ट्स मिलते है जो की आपके बालों को बिना हिट के स्ट्रेट करने में सहायक होता है। बहुत से ऐसे प्रोडक्ट्स आते है। (Image Credit : Byride)