Clear Skin: सुबह की इन आदतों से मिलेगी आपको क्लियर स्किन

हम सभी को क्लियर स्किन चाहिए होती है और रोज सुबह कुछ आदतों को फॉलो करने से आपकी स्किन बिलकुल क्लियर रहेगी। तो आइये जानते हैं सुबह की उन आदतों के बारे में जो आपके स्किन को क्रिस्टल क्लियर बना देंगी(Image Credit : Vedix)

Drink Lukewarm Water

सुबह उठते के साथ ही आप थोड़ा सुसुम पानी पियें ऐसा करने से आपकी त्वचा हमेशा क्लियर रहेगी और आपका स्किन भी ग्लो करेगा। (Image Credit : Good Housekeeping)

Cleansing

सुबह उठने के साथ ही क्लींजर से अपना फेस क्लीन करें और इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें ऐसा करने से आपका स्किन हमेशा क्लियर रहेगा। (Image Credit : Dermstore)

Toner

अपने फेस पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले टोनर लगा ले इससे आपकी त्वचा को मेकअप प्रोडक्ट्स से नुकसान नहीं पहुंचता और त्वचा अच्छी बनी रहती है। (Image Credit : Purple)

Moisturizer

मॉइश्चराइजर हमारे स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है तो मॉइश्चराइजर के प्रयोग से आपका स्किन क्लियर रहेगा। (Image Credit : Myntra)

Face Serum

फेस सीरम से आपकी त्वचा को बहुत सारे फायदे होते हैं तो फेस सीरम को भी अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें इससे आपका स्किन क्लियर रहेगा। (Image Credit : Harper)