Fashion: महिलाओं के पास जरूर होने चाहिए यह हील्स

ऐसे कई तरह के हील्स हैं जो अलग-अलग कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं और कई लड़कियां समझ नहीं पाती हैं कौन से हील्स किसके साथ पहनें। यहाँ कुछ ऐसे हील्स हैं जो आपके पास होने ही चाहिए जिसे आप कोई भी कपड़ों के साथ स्टाइल कर सकते हैं। (Image Credit: Your Girl Jess)

Stiletto

आम तौर पर स्टिलेटो की हील 1-10 इंच के बीच होती है और यह काफी पतला और पॉइन्टिड हील होता है। इस तरह के हीलस ग्लैमरस लुक को पूरा करता है और आप इसे फॉर्मल ईवेंट के लिए भी पहन सकते हैं। (Image Credit: Shoe Tease)

Block Heel

यह केवल स्टाइलिश ही नहीं बल्कि काफी कॉमफॉरटेबल भी है। ब्लॉक हील जितनी मोटी होगी उतना ही आपका शरीर का वजन बट जाएगा और उतना ही आपको चलने मे आसानी होगी और आप लंबे समय तक इसे पहन पाएंगे। (Image Credit: Ajio.com)

Pumps

यह हमेशा से काफी क्लासिक रहा है और हर लड़की के पास एक जोड़ी पम्पस तो होने ही चाहिए। यह ऑफिस के लिए या कोई भी तरह के फॉर्मल ईवेंट के लिए परफेक्ट है। (Image Credit: iStock)

Wedges

इस तरह के हील्स काफी कॉमफॉरटेबल होते हैं जो आपके शरीर के वजन को पूरी तरह से बाँट देते हैं जिससे आपको चलने मे काफी आसानी होती है। (Image Credit: Eisy)

Boot Heels

यह हील्स लुक को काफी स्टाइलिश तरीके से पूरा करता है। यह अक्सर सर्दी के समय में आउट्फिट के साथ पहना जाता है लेकिन आप इसे कोई भी मौसम मे पहन सकते हैं और आउट्फिट को और सुंदर दिखा सकते हैं। (Image Credit: eBay)