पीरियड्स में खुद का ध्यान इस तरह रखें

पीरियड्स में खुद का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि पीरियड्स क्रैप्म्स से आप ऐसे ही परेशान रहते हैं और साथ ही साथ मूड स्विंग्स भी। तो आइये जानते हैं पीरियड्स में खुद का ध्यान कैसे रखें। (Image Credit : iStock)

Try To Get Some Sleep

खुद को आराम देने की कोशिश करें और जितना हो सके उतना आराम करे क्योंकि आराम करने से आपको और आपके शरीर दोनो को ही राहत मिलेगी। (Youth Ki Awaaz)

Enjoy Hot Drinks

गरमा गर्म ड्रिंक्स पीए क्योंकि कहते है की गरम ड्रिंक्स पीने से आपको पीरियड्स में राहत मिलता है। तो अगर आपको ज्यादा दर्द हो तो गर्म ड्रिंक्स जरूर पिए। (Image Credit : Hindustan Times)

Express Your feeling

पीरियड्स में आपका इमोशंस पीक पे रहता है ऐसे में आपको रोना आ सकता है तो आप रो लिए करे ऐसा करने से आपके मन को हल्का महसूस होगा। (Image Credit : iStock)

Watch Your Favourite Movie

अपनी पसंद की मूवी देख ले ऐसा करने से आपका ध्यान भी उधर रहेगा और आपका मन भी अच्छा रहेगा और आप खुश भी रहेंगे। (Image Credit : MyDr.com.au)

Eat Healthy

हेल्थी खाना खाए और खाना खाना बिलकुल नहीं छोड़े क्योंकि पीरियड्स के दौरान शरीर से बहुत सारा रक्त बह जाता है तो खाते पीते रहे । (Image Credit : iStock)