फैसला नहीं ले पाते, आजमाएं ये टिप्स

फैसला लेना उतना मुश्किल नहीं है जितना कि सही फैसला लेना। इसके लिए मामले की पूरी समझ होना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही ऐसा भी चाहिए कि आप चीजों को अच्छे से समझे और जितना मर्ज़ी आपके ऊपर दबाव हो लेकिन उसका असर फैसले पर न दिखे। (Image Credit: Freepik)

Understand the matter

फैसला लेने के लिए सबसे पहले आप जानें कि पूरा मामला क्या है? उसके बिना या कम जानकारी से फैसला लेना बिल्कुल भी सही नहीं है। (Image Credit: Freepik)

Limited Choices

जब भी फैसला लें अपने पास विकल्पों को बिल्कुल कम रखें। इससे फैसला लेने में आसानी होगी क्योंकि जितनी ज्यादा चॉइस रखेंगे उतना आपके लिए कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है। (Image Credit: Freepik)

Learn about the pro and cons

फैसला लेने से पहले दोनों संभावनाओं के बारे में बुरे और अच्छे पॉइंट्स को जाने। इससे आपको फैसला लेने में आसानी हो सकती है और आप सही फैसला भी ले सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

Consequences

फैसला लेने के बाद जो भी नतीजा आएगा उसके बारे में पहले से ही जानने की कोशिश करें। इससे भी आपको बहुत सारी चीजें साफ हो जाएगी। (Image Credit: Freepik)

Consideration of relevant people

ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको अकेले ही फैसला लेना है। आप किसी की मदद भी ले सकते हैं लेकिन सबसे जरूरी है कि जिस भी व्यक्ति की आप मदद ले रहे हैं उसे उस विषय के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। (Image Credit: Freepik)

Timely

सही फैसला लेने के चक्कर में बहुत ज्यादा समय मत लें। आपको सही फैसला लेने के साथ समय का भी ध्यान रखना है क्योंकि कई बार समय निकल जाने पर निर्णय लेने का कोई फायदा नहीं होता। (Image Credit: Freepik)