Winter: सर्दियों के दोरान लड़कियों को होने वाली परेशानियां

सर्दियों का मौसम लगभग आ चुका है और उसी के साथ बहुत सी ऐसी परेशानियां हैं जो हम लोगों तक पहुंचने वाली हैं इसलिए आज इस वेब स्टोरी द्वारा हम आपको बताएंगे सर्दियों के दौरान लड़कियों को होने वाले कुछ परेशानियों के बारे में-(image credit - the scientist)

हेयर ट्रबल

ठंडी हवाएं बालों को फ्रिजी बना देते हैं जिससे बाद में कंघी करने पर बहुत ज्यादा बालों के टूटने की समस्या आती है इसलिए उसे दौरान बालों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है (image credit - healthkart)

मेकअप इश्यू

सर्दियों के समय स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई हो जाती है जिस वजह से मेकअप का प्रयोग करने से चेहरा बहुत ही ज्यादा ड्राई और एक फिनिशिंग लुक नहीं आती है जिस वजह से हमें अपने स्क्रीन को हमेशा मॉइश्चराइजर रखना चाहिए (image credit - makeup.com)

सूखे होंठ

सर्दियों के समय होठों के सूखने की शिकायत भी आती है जिस वजह से लिपस्टिक भी होठों पर कई बार ड्राई होने लगती है इसलिए रात को सोने से पहले और सुबह लिप बाम लगाएं जिससे आपके होंठ हमेशा सॉफ्ट रहें (image credit - getty images)

ड्राई स्किन

सर्दियों में ड्राई स्किन का शिकार सब होते हैं इसलिए हमेशा अपने पर्स में मॉइश्चराइजर जरूर कैरी करें जिससे आपको सभी भी जरूरत पड़े आप उसका उपयोग कर पाएं और ड्राई स्किन से आपको राहत मिल सके (image credit - indian express)

ड्रेसिंग चैलेंज

सर्दियों में सबसे ज्यादा फैशन चैलेंज बढ़ जाते हैं क्योंकि उस दौरान ऐसे कपड़े पहनने पड़ते हैं जो आपके शरीर को अच्छे से गर्माहट भी पहुंचाएं और आपकी स्टाइल स्टेटमेंट को भी सबके सामने अच्छे से रख पाएं (image credit - india today)