Books For Communication: कम्युनिकेशन को इम्प्रूव करेंगी ये किताबें

कभी न कभी सभी को कम्युनिकेशन प्रॉब्लम होती है और अर्ली ऐज में तो ऐसा अक्सर देखने को मिलता है ऐसे में हमें अपनी पर्सनालिटी को ठीक करने के लिए जरूरत होती है। आइये जानते हैं इस ब्लॉग में कम्यूनिकेशन स्किल को ठीक करने वाली कुछ बुक्स के बारे में- (Image Credit- Masterclass)

Ian Tuhovsky द्वारा लिखित “21 Days Of Effective Communication”

आपको बोलने के और अपनी कम्युनिकेशन को ठीक करने के लिए कुछ टेक्नीक्स की जरूरत होती है जिसे आप इस बुक के माध्यम से सीख सकते हैं। यह बुक आपको ना सिर्फ बेहतर बोलना सिखाएगी बल्कि कुछ एक्टिविटीज और एक्सरसाइज के बारे में भी बताएगी।(Image Credit- Amazon)

Carmine Gallo द्वारा लिखित “Talk Like Ted”

अगर आपने कभी ये बुक नहीं पढ़ी है तो आपको इसे जल्द से जल्द पढने की जरूरत है क्योंकि यह बुक न सिर्फ आपकी कम्युनिकेशन स्किल को ठीक कर सकती है बल्कि आपको एक बढ़िया पब्लिक स्पीकर भी बना सकती है।(Image Credit- Amazon)

Dale Carnegie द्वारा लिखित “The Art Of Public Speaking”

अगर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को ठीक करके एक पब्लिक स्पीकर भी बनना चाहते हैं तो आपको इस बुक को पढने की जरूरत है। क्योंकि यह बुक आपको बेहतरीन पब्लिक स्पीकिंग टेक्निक्स सिखा सकती है। (Image Credit- Amazon)

Leil Lowndes द्वारा लिखित “How To Talk To Anyone”

इस किताब के माध्यम से आप कहीं भी बात करने के लिए अपने कम्युनिकेशन स्किल को ठीक कर सकते हैं। आपकी पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल लाइफ और बिजनेस से जुडी कम्युनिकेशन प्रॉब्लम का हल आपको इस किताब में मिल सकता है। (Image Credit- Amazon)

Dale Carnegie की “How to win friends and Influence People”

यदि आपको लोगों के साथ कम्युनिकेशन करने उनके साथ कनेक्ट होने में समस्या आ रही है तो आपको इस किताब को जरुर पढना चाहिए। इस किताब में लोगों के साथ कनेक्ट होने और अपनी हेजिटेसन को दूर करने के कई टिप्स दिए गये हैं। (Image Credit- Amazon)