Friendship Red Flags: जानें फ्रेंडशिप में क्या है रेड फ्लैग्स

क्या आपको पता है कि दोस्ती के रिश्तों में बहुत से रेड फ्लैग दिखाई देते हैं लेकिन हम या तो उन्हें इग्नोर कर देते हैं या तो हमे उन रेड फ्लैग के बारे में पता ही नहीं होता है। तो आइये जानते हैं दोस्ती में क्या क्या रेड फ्लैग्स हो सकते हैं (Image Credit : The Ohio State University)

Jealousy

अगर आपका दोस्त आपके बबड़ी यह फिर छोटी सफलता से भी जलता है और आपको वो ईर्ष्या की भावना उनकी ओर से देखने को मिलती है तो यह एक दोस्ती में बहुत ही बड़ा रेड फ्लैग है और आपको समझ जाना चाहिए कि वो दोस्त आपको दिल से दोस्त नही मानता है।(Image Credit : Mom Junction)

Talks Behind Your Back

अगर आप अपने दोस्त के साथ नही होते हैं और वो आपकी पीट पीछे बुराइयां करता है तो यह एक रेड फ्लैग है कि वो आपके सामने तो आपको दोस्त दोस्त कहता है लेकिन आपकी गैर मौजूदगी में आपकी ही बुराइयां करता है। (Image Credit : Femina.in)

Emotional Support

जब भी आपको अपने दोस्त की जरूरत होती वो आपके साथ आपको इमोशनल सपोर्ट देने के लिए नही होता है और हमेशा आपकी परेशानियों को नजरंदाज कर देता है।(Image Credit : Minimalism Made Simple)

Don't Support You

आपके दोस्त को पता होता है कि आप सही हैं लेकिन फिर भी वो आपको सपोर्ट नहीं करते हैं और आपका बिलकुल भी साथ नहीं देते हैं तो समझ जाइये कि वो एक सच्चे और अच्छे मित्र नही हैं।(Image Credit : Healthline)

Share Your Secrets With Everyone

आप अपने दोस्तों को ट्रस्ट करके उनके साथ अपनी सारी इंपोर्टेंट बाते शेयर करते हैं और वो अगर आपकी बातें जाकर दूसरों को बता देते हैं तो समझ जाइये कि वो आपका सच्चा मित्र नही है।(Image Credit : Unair News)