Attention Seeking Behaviour के ये लक्षण जाने

हमारे आसपास कुछे ऐसे लोग भी होते हैं जो चाहते हैं कि सभी का ध्यान आपकी तरफ हो। कोई भी बात हो रही हो लेकिन वह उस बात सेंटर पॉइंट होने चाहिए। जब उन पर कोई ध्यान नहीं देता, तब वे बुरा मान जाते हैं। आईए ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं-(Image Credit: Freepik)

बात को बढ़ाना

यह लोग तब तक बात को बढ़ाते रहते हैं, जब तक दूसरों का ध्यान उनकी तरफ नहीं आ जाता। इसके लिए यह किसी भी हद तक जा सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

ड्रामा पैदा करना

लोग उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे तो यह ड्रामा क्रिएट करने लग जाते हैं क्योंकि इनका व्यवहार दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करना है। इसके लिए उन्हें चाहे कुछ भी करना पड़े। (Image Credit: Freepik)

दूसरों से सिंपैथी

इन लोगों को दूसरों की सिंपैथी लेना बहुत अच्छा लगता है। यह खुद को बेचारा दिखाएंगे। यह लोग छोटी सी चोट को भी इतना बड़ा दिखाएंगे कि लोगों इन्हें आकर सिंपैथी देना शुरू कर दें।(Image Credit: Freepik)

खुद को बेबस दिखाना

ऐसे लोग दूसरों से अटेंशन लेने के लिए खुद को बेबस दिखाते हैं कि हम तो कुछ कर ही नहीं सकते। कृपया आप हमारी आकर मदद कीजिए। जिससे उनको प्रसन्नता मिलती है।(Image Credit: Freepik)

खुद से बाते बनाना

जब बात छोटी होगी तब इनके ऊपर किसी का ध्यान नहीं जाएगा इसलिए यह बातों में कुछ अपना मसाला डालकर लोगों को बताते हैं। जिससे फिर लोगों का ध्यान उनकी तरफ जाता है।(Image Credit: Freepik)