इन लक्षणों से करें Passive Aggressive Behavior की पहचान

पैसिव एग्रेसिव एक ऐसा व्यव्हार है जिसमें व्यक्ति सीधे तौर पर अपनी नकारात्मक भावनाओं को प्रगट नहीं करते ब्लकि उन्हें अपने एक्शन में दिखाते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।(Image Credit: Freepik)

Procrastination

पैसिव एग्रेसिव बिहेवियर में टास्क डिले करते रहते हैं और गैर-जरूरी कामों को प्राथमिकता देते हैं। ऐसा आप दूसरे व्यक्ति को गुस्सा दिलाने के लिए करते हैं।(Image Credit: Freepik)

Sarcasm

सार्केज्म एक बहुत ही पॉवरफुल टूल है जो आप ह्यूमर या क्रिटिक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। पैसिव एग्रेसिव बिहेवियर में व्यक्ति अपने गुस्से को दिखाने के लिए सार्केज्म का सहारा लेता है।(Image Credit: Freepik)

Silent Treatment

वह आपसे बात ही नहीं करेंगे जिससे आपको इरिटेशन या फिर गुस्सा आने लगेगा। ऐसा वह आपको बुरा महसूस करवाने के लिए करेंगे। (Image Credit: Freepik)

Negligence

वह आपकी किसी भी चीज के ऊपर ध्यान नहीं देंगे। मुंह से भी नहीं बताएंगे कि उन्हें आपकी किसी बात को बुरा लगा है लेकिन वैसे आपको इग्नोर करते जाएंगे।(Image Credit: Freepik)

Eye-rolling

वह बिना बोले और बिना कुछ कहे आंखों के जरिए आपकी बातों के ऊपर नाराजगी दिखाएंगे। उनका मुख्य उद्देश्य आपको बिना बोले आपको बुरा महसूस करवाना है। (Image Credit: Freepik)

Sabotage

ऐसे में वह आपको जरूरी बात बताएंगे नहीं और आपके कामों को डिले करते जाएंगे। यह सब कुछ आपके लिए बहुत ज्यादा डिस्टर्बिग हो सकता है और उनके साथ आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है। (Image Credit: Freepik)

Aggression

वह आपके ऊपर गुसा बहुत दिखाएंगे और नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी करेंगे। ऐसी व्यवहार आपको ट्रामा दे सकता हैं। (Image Credit: Freepik)