खराब मेंटल हेल्थ का पता लगाने के लिए जाने ये लक्षण

मेंटल हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे ही हम अच्छे से कम कर पाते हैं। अगर हमारी मेंटल हेल्थ सही नहीं होगी तो हमें छोटा सा काम भी बोझ लगने लग जाएगा। आईए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जो बताते हैं कि हमारी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है- (Image Credit: Freepik)

किसी से बात करने का मन नहीं करता

जब हम मेंटली ठीक नहीं होते हैं तब हमारा किसी से बात करने का मन नहीं करता है। हम अकेले रहना चाहते हैं और खुद को लोगों के साथ एक्सप्लोर ही नहीं होने देते हैं। (Image Credit: Freepik)

बेसिक काम भी नहीं कर पाते

हम एक छोटे से काम को बोझ समझ लेते हैं जब हमारी मेन्टल हेल्थ ठीक नहीं होती है। हमारा काम करने का भी मन ही नहीं करता है। हम बस अपनी सोच में ही खोए रहते हैं। (Image Credit: Freepik)

हर समय प्रोक्रेस्टिनेशन होती रहती है

हर काम को लेकर हम प्रोक्रेस्टिनेट करते रहते हैं। उसे टालते रहते हैं जिससे हम प्रोडक्टिविटी गिल्ट में भी आ जाते हैं।हमें सेल्फ डाउट होबने लग जाता है। (Image Credit: Freepik)

भूख कम या ज्यादा लगती है

मेंटल हेल्थ का भूख पर भी असर पड़ता है। हमें कभी कुछ खाने का मन नहीं करता या फिर शुगर क्रेविंग होती है। इसका हमारी शारीरिक सेहत पर असर पड़ता है। (Image Credit: Freepik)

थकावट

हमें बहुत ज्यादा थकावट महसूस होती है। हर समय शरीर में एनर्जी लो रहती है। हम बहुत कमज़ोर महसूस करने लग जाते हैं। (Image Credit: Freepik)