जानें मानसून के मौसम में स्किन केयर कैसे करें

मानसून का मौसम आते ही नई जीवन, हरियाली और नई एनर्जी के साथ ही स्किन की समस्याएं भी होने लगती है। बारिश का मौसम सुनते ही लोगो के दिमाग में अच्छे अच्छे पकवान, हरियाली और नाचने का मन करता है। लेकिन मानसून के मौसम में त्वचा की परेशानी अधिक होने लगती है। (Image: Indian Celeb Blog)

Monsoon Skincare Tips

जैसे बारिश के मौसम में हमारी स्किन ऑयली, ड्राई और बेजान दिखने लगती है। आइए जानते हैं की मानसून में स्किन केयर रूटीन कैसे कर सकते है। (Image Credit : NDTV)

Hydration

भले ही आपकी स्किन ऑयली हो, मॉइस्चराइज़र आवश्यक लगाना जरूरी है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे ताज़ा रखता है। (Image Credit : Cary Orthopaedics)

Use Vitamin C

मानसून के मौसम में विटामिन सी आपकी त्वचा को अंदर से चमक देगी। आप अपनी रंगत को ग्लो के लिए विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल जरूर कीजिए हैं। (Image Credit : Purplle)

Healthy Diet

अपने स्किन को फ्रेश रखने के हेल्दी डाइट जरूर ले यह बहुत जरूरी है आपके शरीर के लिए भी और त्वचा के लिए भी। और हेल्दी फूड् के लिए हाँ कहें क्योंकि यह आपको अंदर से चमक देगा। (Image Credit : UAB)

Applying Sunscreen

भले ही बारिश हो रही हो, आप अपना सनस्क्रीन लगाना नहीं भूल सकते क्योंकि यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए चाहे गर्मी हो या बारिश सनस्क्रीन का उपयोग हमेशा करना चाहिए। (Image Credit : Premium Staff)