लेट पीरियड आने के कुछ कारण जो आपको नहीं पता होंगे

पीरियड्स आने पर महिलाओं को कई समस्याएं होती है जो उनकी लाइफ का आम हिस्सा होती हैं। लेकिन पीरियड ना आना तो उनके लिए एक और बड़ा टेंशन का कारण हो सकता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को पीरियड्स में होने वाली देरी के विषय में नहीं पता होता है। (Image Credit-Pristine care)

स्ट्रेस के कारण

स्ट्रेस का हाई लेवल हार्मोनल संतुलन को बाधित कर सकता है और आपके पीरियड्स सायकल को प्रभावित कर सकता है।(Image Credit-Style craze)

अचानक वजन में बदलाव

तेजी से वजन बढ़ने या घटने से हार्मोन प्रोडक्शन प्रभावित हो सकता है और अनियमित मासिक धर्म हो सकता है।(Image Credit-Patrika)

कुछ बीमारियों के कारण

बुखार, गंभीर बीमारी या ख़राब आन्तरिक स्वास्थ्य स्थितियाँ आपके मासिक धर्म चक्र को अस्थायी रूप से प्रभावित कर सकती हैं। जिसके कारण पीरियड लेट हो सकते हैं।(Image Credit-Viklangta.com)

कुछ दवाओं के कारण

कुछ दवाएं, जैसे कि कुछ एंटी डिप्रेशन या एंटीसाइकोटिक्स, हार्मोनल विनियमन को प्रभावित कर सकती हैं और अनियमित मासिक धर्म का कारण बन सकती हैं।(Image Credit-NBT)

कठिन व्यायाम के कारण

अत्यधिक या तीव्र व्यायाम हार्मोनल उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है। जिससे संभावित रूप से मासिक धर्म में देरी हो सकती है।(Image Credit-The Economic times)

जन्म नियंत्रण में बदलाव के कारण

जन्म नियंत्रण विधियों को शुरू करने, रोकने या बदलने से आपके मासिक धर्म चक्र में बदलाव हो सकता है। जिसके कारण आपके पीरियड्स लेट आ सकते हैं।(Image Credit-Love Matters India)

स्तनपान कराने पर

महिलाओं के लिए स्तनपान के कारण मासिक धर्म में देरी या अनियमितता हो सकती है। जिसके कारण पीरियड्स आने में लेट हो सकता है।(Image Credit-Mom Junction)

पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस)

पीसीओएस एक सामान्य हार्मोनल समस्या है जो अनियमित पीरियड्स या मिस्ड पीरियड्स का कारण बन सकता है।(Image Credit-NH Assurance)