Adulting के बारे में ये जरुरी बातें
एडल्टिंग इतनी आसान नहीं है जितना हमें छोटे होते हुए लगती है। हमें एक बात हमेशा कहीं जाती थी कि एक बार बार 12वीं पास कर लो फिर तो लाइफ के मजे ही मजे हैं, लेकिन यह सिर्फ एक दिलासा या झूठा वायदा ही था। लाइफ के असली मजे तो 12वीं क्लास तक ही हैं। इसके बाद रियल स्ट्रगल शुरू होता है। आईए इसके बारे में बात करते हैं- (Image Credit: Pinterest)