Adulting के बारे में ये जरुरी बातें

एडल्टिंग इतनी आसान नहीं है जितना हमें छोटे होते हुए लगती है। हमें एक बात हमेशा कहीं जाती थी कि एक बार बार 12वीं पास कर लो फिर तो लाइफ के मजे ही मजे हैं, लेकिन यह सिर्फ एक दिलासा या झूठा वायदा ही था। लाइफ के असली मजे तो 12वीं क्लास तक ही हैं। इसके बाद रियल स्ट्रगल शुरू होता है। आईए इसके बारे में बात करते हैं- (Image Credit: Pinterest)

Change in priorities

एडल्टिंग में आने से आपकी प्राथमिकताएं बदल जाती है जहां आपको टीनएज में रात तक पार्टी करना और वीकेंड में दोस्तों के साथ घूमना अच्छा लगता है। वहीं एडल्टिंग में आते ही आप वीकेंड में अकेले रहना या फैमिली के साथ समय बिताना ज्यादा पसंद करते हैं।(Image Credit: Pinterest)

Have to pay bills

एडल्टिंग में आने की निशानी यही है कि जब आप अपने बिल खुद पे करते हैं। आपके सारे खर्चे अब आपकी जिम्मेदारी है। आपको परिवार या मां-बाप से भी पैसे मांगने में शर्म आने लगती है। इसलिए इस उम्र में एक स्टेबल जॉब होना बहुत जरूरी बन जाता है।(Image Credit: Pinterest)

Time Management

एडल्टिंग में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है क्योंकि आपको परिवार, वर्क, हॉबीज और पैशन इन सबके लिए समय निकालना पड़ता है। इनमें से आप कुछ भी काम छोड़ नहीं सकते क्योंकि आपके पास कोई चॉइस नहीं होती। (Image Credit: Pinterest)

Waiting for Weekend

एडल्टिंग में वीकेंड का इंतजार होता है. इसलिए नहीं कि पार्टी करनी है बल्कि अपने पूरे हफ्ते के जो पेंडिंग काम है उन्हें वीकेंड में ही करने होते हैं। कभी कभी तो आपका वीकेंड जॉब या फिर अपने बिजनेस में ही निकल जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Pay Taxes

जब हम टीनएज या कॉलेज में होते हैं तब मां-बाप को टैक्स पे करते हुए देखते हैं। हमें लगता है कि इन चीजों में बहुत मजा आता है लेकिन जब हमें खुद टैक्स पे करने पड़ते हैं तो बहुत सारी तारीखें याद रखनी पड़ती है। तब समझ आता है कि लाइफ इतनी आसान नहीं है। (Image Credit: Pinterest)

Household Chores

अगर आप जॉब या पैसे कमाने के लिए घर से बाहर रहते हैं तब आप इस बात को समझते होंगे। घर के सारे काम खाना बनाना, कपड़े धोना, साफ सफाई, और ग्रॉसरी शॉपिंग सब खुद ही करना पड़ता है। (Image Credit: Pinterest)