चीजें जिन्हें हम कंट्रोल नहीं कर सकतें

जिंदगी में हम हमेशा उन चीजों को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं जो हमारे हाथ में नहीं होती। इन बातों के बारे में हमें ज्यादा जानकारी न होने के कारण इनका बोझ खुद के ऊपर ले लेते हैं ,आज हम जानेंगे उन चीजों के बारे जिन्हें हम कंट्रोल नहीं कर सकते और हमें सोचना छोड़ देना चाहिए- (Image Credit: Pinterest)

What others thinking

हमें इस बात को बिल्कुल भी सोचना नहीं चाहिए कि दूसरे हमारे बारे में क्या सोचते हैं। क्योंकि आप किसी के बिहेवियर को कंट्रोल नहीं कर सकते। जितना मर्जी किसी के लिए अच्छा या बुरा कर लीजिए लेकिन किसी की सोच को आप नहीं बदल सकते। इसलिए ज्यादा एफर्ट लगाना छोड़ दीजिए। (Image Credit: Pinterest)

Aging

उम्र आपके हाथ में नहीं है। इसे आप बढ़ने से नहीं रोक सकते। इसके उल्ट आप माइंडसेट को बदल सकते हैं और इस बात को मान लीजिए कुछ भी करने की एक कोई स्पेसिफिक उम्र नहीं होती। आप किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Upbringing

किन हालातो में आपका जन्म हुआ या आपके पैरेंट्स ने आपकी कैसे परवरिश की, आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते थे। अब आप अपने हालातो और माइंडसेट को चेंज कर सकते हैं। यह आपके हाथ में है। अपनी अपब्रिंगिंग को कोसना बिल्कुल जायज नहीं क्योंकि यह आपके कंट्रोल में नहीं थी। (Image Credit: Pinterest)

Result

आपने कोई एफर्ट किया, अब उसका रिजल्ट सोच रहे हैं। वह आपके हाथ में नहीं है। इसलिए उसके बारे सोचना व्यर्थ है। आप सिर्फ अपने एफर्ट्स को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं या खुद को कैसे ग्रो कर सकते हैं, उसके बारे में सोचिए। (Image Credit: Pinterest)

Past

बीते हुए समय के बारे में भी सोचना भी बिल्कुल व्यर्थ है। आप उसे बिल्कुल भी बदल नहीं सकते। अगर आपने पास्ट की गलतियों से कुछ सीखा नहीं है और फिर भी वही गलतियां कर रहे हैं, तब आपकी गलती है। (Image Credit: Pinterest)