सर्दियों के समय नहाते वक्त रखें इन चीजों का ध्यान

हमेशा मौसम के अनुसार ही हमें ध्यान देकर कोई भी कार्य करना चाहिए इसलिए आज हम बात करेंगे उन कुछ चीजों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है वह कौन सी चीजे हैं यह हम आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे-(image credit - Saam TV)

ज्यादा देर तक सावर ना लेना

कोशिश करें कि आप ज्यादा देर तक शावर ना लें क्योंकि अत्यधिक मात्रा में शावर लेने से आपके स्किन का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है और स्किन बहुत ड्राई हो जाती है(image credit - healthline)

एक जेंटल क्लींजर इस्तेमाल करना

एक जेंटल क्लींजर आपकी बॉडी को ज्यादा ड्राई नहीं करता यदि आप उसकी जगह पर कोई भी हार्ष क्लींजर यूज करेंगे तो आपकी स्किन पर सर्दियों में बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता है इसलिए एक जेंटल क्लींजर इस्तेमाल करने की कोशिश करें (image credit - sublime life)

पानी के टेंपरेचर पर ध्यान देना

सर्दियों में बहुत से लोग ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं पर सबका यह जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है कि गर्म पानी से त्वचा बहुत ड्राई हो सकती है इसलिए पानी को वार्म रखने की कोशिश करें अत्यधिक गर्म ना करें (image credit - Freepik)

बॉडी को अंदर से भी हाइड्रेट करना

बॉडी को केवल बाहर से ही नहीं अंदर से हाइड्रेट करना भी बहुत जरूरी है इसके लिए उचित मात्रा में पानी पिए और हर्बल टी को भी अपनी डेली शेड्यूल में जरूर जोड़ें जिससे सर्दियों के समय आपको फायदा मिल सके (image credit - detoxinista.com)

बॉडी को ज्यादा रब ना करना

गर्म पानी से नहाने की वजह से आपकी स्किन बहुत ड्राई हो सकती है ऐसे समय में स्किन को आराम से टच करें रब ना करें वरना रब करने की वजह से आपकी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है (image credit - daily front row)