सर्दियों के समय महिलाएं बैग में रखे यह जरूरी सामान

सर्दियों के मौसम में हमेशा अपने पर्स या बाग में ऐसी चीज करी करना चाहिए जो कभी भी हमारे काम आ सके इसलिए आज इस वेब स्टोरी में हम जानेंगे की सर्दियों में हमें अपने साथ क्या करी करना चाहिए (image credit - the scientist)

वॉटर बॉटल

सर्दी हो या गर्मी खुद को हाइड्रेट रखना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे हमारी तबीयत का हम अच्छे से ध्यान रख पाए और किसी भी मौसम में खुद कुछ सुरक्षित रख पाए इसलिए हमेशा अपने साथ वाटर बोतल करी करना चाहिए (image credit - NBC NEWS)

मॉइश्चराइजर

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल हमें हमेशा करना चाहिए और जब सर्दियों का समय हो तो स्किन बहुत ही ड्राई हो जाती है इसलिए उसे समय हमें थोड़ा ज्यादा ध्यान रखना चाहिए और मॉइश्चराइजर का उपयोग जरूरत पड़ने पर हर टाइम पर करना चाहिए (image credit - style cheer)

लिप बाम

सर्दियों के समय स्किन और लिप्स दोनों ही बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं जिस वजह से हमेशा लिप बाम और मॉइश्चराइजर करी करना चाहिए जिससे समय पढ़ने पर इसका प्रयोग कर सके (image credit - getty images)

वार्म क्लॉथिंग

अपने बैग में हमेशा स्कार्फ यश ऑल जरूर करी करें क्योंकि सर्दियों के समय ठंडी हवाएं चलती हैं इसलिए उसे समय यह कपड़े आपकी ठंडी हवाओं से बचाने में मदद कर सकते हैं (image credit - Amazon.in)

हैंड वार्मर

हैंड वार्मर सर्दियों के समय हमेशा ग्लव्स अपने पास रखना चाहिए क्योंकि सर्दियों के समय बिना क्लास के कोई भी काम करना मुश्किल सा हो जाता है इसीलिए हमेशा अपने पास हैंडबॉल में रखें (image credit - Amazon.in)