ऑयली स्किन से छुटकारा पाना के लिए लगाएं यह चीज़ें

क्या आपकी भी स्किन हो जाती है ऑयली और चिप-चिपी और फेस हो जाता है पूरी ऑयल से सॉफ्ट और इससे आप परेशान हैं। तो आइये जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए आप क्या लगा सकते हैं जिससे कि आपकी स्किन ऑयली नही होगी- (Image Credit : NDTV Food)

Aloevera Gel

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल आपकी स्किन से एक्सेस ऑयल को निकलता है और स्किन को ज्यादा ऑयली नही होने देता है। (Image Credit : Mamaearth)

Multani Mitti

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाते हैं एंटी बैक्टिरियल गुण और यह ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी होती है और स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाती है। (Image Credit : Herbsurs Herbals)

Honey

शहद से आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल सकता है इसमें मौजूद होता है एंटी बैक्टिरियल गुण जो कि आपको ऑयली स्किन से राहत दिलाता है। (Image Credit : Origin Club)

Curd

दही लगाने से आपका स्किन ऑयली होने से बचा रहेगा और आपके स्किन एक्स्ट्रा ऑयली नही दिखेगी तो दही का फेस पैक बना कर लगाएं। (Image Credit : Salamat Shahji Dairy)

Tomato

टमाटर लगाने से भी आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा और इससे लगाने से आपका स्किन एक्स्ट्रा ऑयली नही दिखेगा। (Image Credit : The Economic Times)