ऐसे सिखा सकते हैं आप अपनों को सेल्फ लव

जीवन में प्यार के बारे में जानना बहुत जरूरी है और खुद से प्यार करना उससे भी ज्यादा जरूरी है और यही चीज हमें केवल अपने तक ही नहीं सबको बताना चाहिए इसलिए आज इस पर स्टोरी द्वारा हम बताएंगे कि कैसे आप अपनों को सेल्फ लव के बारे में बता सकते हैं(image credit - Freepik)

यूनीकनेस की तारीफ करें

हर इंसान में कोई ना कोई एक अलग खूबी रहती ही है इसीलिए हमें सब की यूनीकनेस को जानना चाहिए और उनकी तारीफ करना चाहिए ताकि सामने वाला इंसान खुद को दूसरों से कम ना समझे (image credit - stylecraze)

बाउंड्री इनकरेज करना

हमेशा इंसान को एक दूसरे की बाउंड्री को रिस्पेक्ट करना सिखाए जिससे उन्हें अपने इमिटेशन के बारे में पता हो और सामने वाली के भी जरूर से ज्यादा किसी के लिए आगे बढ़ना भी उचित नहीं होता है (image credit -wikihow)

सेल्फ डिस्कवरी को प्रमोट करें

लोगों को सेल्फ डिस्कवरी के लिए प्रमोट करें उनको खुद से उनके इंटरेस्ट, हॉबीज, और नए-नए इंटरेस्ट के बारे में पता चलने का मौका दें जिससे वह अपने बारे में और जान पाए और खुद की पसंद ना पसंद के बारे में भी पता लगा पाए(image credit - Freepik)

ओपन कम्युनिकेशन

एक ऐसा कन्वर्सेशन जिसमें सेल्फ एस्टीम, सेल्फ लव, और सल्फ वर्थ के बारे में बात हो वह कम्युनिकेशन बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव होती है जो लोगों के लिए एक सेफ स्पेस क्रिएट कर देता है (image credit - YourTango)

एग्जांपल देना

सब की जिंदगी में कोई ना कोई इंस्पिरेशन जरूरी होता है इसीलिए किसी भी एक इंसान का एग्जांपल देकर समझाना जो सच में अपनी लाइफ में खुद आगे बढ़ चुका है बहुत ही जरूरी है (image credit - Psychology Today)