Dry Skin: ड्राई स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स

जिन महिलाओं की ड्राई स्किन होती है वो जितना मर्जी मॉइश्चराइजर लगा ले उनके लिए कम ही पड़ता है। आज हम उन महिलाओं के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं-(Image Credit: Freepik)

Use Warm Water

स्किन के लिए जब भी आप पानी का इस्तेमाल करें वो न ज्यादा ठंड और न ही गर्म होना चाहिए। इससे भी आपकी स्किन ज्यादा ड्राई होती है। (Image Credit: Freepik)

Apply Moisturizer

फेस वॉश के बाद अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करें। इसके बाद आप रात को सोने से पहले भी स्किन पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।(Image Credit: Freepik)

Use Gentle Skin Products

हमेशा उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिनका पीएच लेवल बैलेंस हो और ज्यादा हार्ष स्किन प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को ज्यादा ड्राई कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Stay Hydrated

ड्राई स्किन के लिए आपको जितना जल्दी हो सके उतना ज्यादा पानी पीना चाहिए ताकि आपकी स्किन हाइड्रेट रह सके।(Image Credit: Freepik)

Avoid Long and Hot Shower

ज्यादा देर तक आपको शॉवर नहीं लेना चाहिए और गर्म पानी से भी नहाने को अवॉइड करना चाहिए ताकि ड्राई स्किन का खतरा कम हो सके।(Image Credit: Freepik)