धुंध में Driving करते समय रखें इन बातों का ध्यान

सर्दियों में ड्राइविंग करते समय सबसे बड़ी परेशानी धुंध के कारण पैदा होती है। इसके कारण बहुत सारे एक्सीडेंट भी हो जाते हैं। चलिए जानते हैं कि धुंध में ड्राइविंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Low Speed

धुंध में विजिबिलिटी बहुत कम होती है। इसलिए आपको स्पीड कम ही रखनी चाहिए।

Headlights On Low Beam

धुंध में आपको भी हैडलाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें हमेशा लो बीम पर रखना चाहिए ताकि आपको आगे का रास्ता साफ दिखाई दे सके।

Turn Carefully

धुंध में ड्राइविंग करते समय सबसे ज्यादा ध्यान मोड़ पर रखना चाहिए। मोड़ लेते समय अपनी स्पीड बहुत ज्यादा कम रखनी चाहिए।

Fog Lamp

धुंध में ड्राइव करते समय आपको फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Defogger

आपको डिफॉगर ऑन रखना चाहिए ताकि शीशे पर धुंध न जम सकें।

Don't Overtake

धुंध के मौसम में ओवरटेक करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे एक्सीडेंट होने का रिस्क बढ़ सकता है।

Don't Change Lane

आपको लेने चेंज करने से बचना चाहिए। आपको अपनी लेन में रहने की कोशिश करनी चाहिए।