Morning Anxiety: इसके साथ निपटने के लिए अपनाएँ ये टिप्स

सुबह की शुरुआत बिल्कुल ताजगी से होनी चाहिए लेकिन अगर आप उसे समय एंग्जायटी फील कर रहे हैं और आपको कुछ अच्छा नहीं लग रहा है तो यह मॉर्निंग एंग्जायटी हो सकती है। चलिए जानते हैं किसके साथ कैसे डील करें-(Image Credit: Freepik)

Exercise

सुबह-सुबह एक्सरसाइज करने से मॉर्निंग एंग्जायटी के साथ आप डील कर सकते हैं। यह दिन की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छी चीज है।(Image Credit: Freepik)

Practice Mindfulness

सुबह की एंग्जायटी को दूर भगाने के लिए माइंडफूलनेस भी एक अच्छी चीज है। आप मेडिटेशन, प्रार्थना या फिर ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Plan Your Day At Night

सुबह के काम आप रात को ही प्लान करें। इससे आपके पास सुबह करने के लिए दिमाग में कुछ काम होंगे और एंग्जायटी कम हो सकती है।(Image Credit: Freepik)

Limit Screen Time

आप रात को स्क्रीन टाइम कम करें। इसके कारण भी आपको मॉर्निंग एंग्जायटी होती है। पूरे दिन में भी अपना स्क्रीन टाइम लिमिट करें।(Image Credit: Freepik)

Start Slow Morning

मॉर्निंग की शुरुआत धीरे-धीरे करें। आप सबसे पहले वह काम कर सकते हैं जो सबसे अच्छा लगता है। एक ही समय पर एक ही कम करें। (Image Credit: Freepik)

Journal Your Feelings

सुबह-सुबह अगर आप अपनी फिलिंग्स को लिखते हैं तो इससे भी आपको इसके साथ डील करने में मदद मिल सकती है और आप अपने इमोशंस को हैंडल कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Talk With Someone

जब भी सुबह आपको एंजायटी महसूस होने लगे आप तुरंत किसी के साथ बात कर सकते हैं। इससे आपकी एंजायटी कम हो सकती है और आपका मन भी हल्का हो सकता है।(Image Credit: Freepik)