Disagreement: किसी से असहमत होने के लिए अपनाएँ ये टिप्स

ऐसा नहीं है कि अगर दो व्यक्ति बात कर रहे हैं तो दोनों आपस में एक बात पर सहमत ही हों। कई बार हम दृष्टिकोण अलग हो जाते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हमें इसके साथ डील करना नहीं आता है।आज हम जानेंगे कि कैसे हम दूसरों के विचारों से असहमत हो सकते हैं-(Image Credit: freepik)

Avoid Personal Attack

जब हम किसी के साथ सहमत होते हैं तब हम उनकी पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने लग जाते हैं या ऐसी बात बोल देते हैं जिससे उन्हें बुरा लग जाता है। ऐसे व्यवहार से बचना चाहिए। (Image Credit: freepik)

Ensure Listening

हम में से बहुत लोगों को सुनने की कम और बोलने की आदत ज्यादा होती है लेकिन दूसरे का दृष्टिकोण समझना भी जरूरी है। इसके लिए हमें एक्टिव लिसनिंग करनी पड़ेगी। (Image Credit: freepik)

Grasp New Information

जानकारी जहां से भी मिलती है उसे धारण कर लेना चाहिए। ऐसा मत सोचिए कि हमें सब कुछ पता है। इससे आप कभी भी नई जानकारी हासिल नहीं कर पाएंगे। (Image Credit: freepik)

Be Logical

कई बार हमें पता भी होता है कि हम गलत है लेकिन हम अपनी ईगो को सामने रख देते हैं। इस कारण हम कभी भी दूसरे का दृष्टिकोण समझ नहीं पाते हैं। इसलिए हमेशा अपनी भावनाओं के ऊपर लॉजिक को रखें। (Image Credit: freepik)

Stay Calm

हमें जब दूसरा व्यक्ति असहमति दिखाता है तब गुस्सा आने लग जाता है लेकिन आपको उस समय बिल्कुल भी जल्दी जवाब नहीं देना चाहिए। इससे बाद में आपको पछतावा ही होगा। (Image Credit: freepik)