Comfort Zone से बहार कैसे निकले

कंफर्ट जोन से निकलना बहुत मुश्किल है एक बार हमारा कंफर्ट जोन बन जाए फिर हम सिर्फ उसी माहौल के लिए रह जाते हैं। हमारी कोई ग्रोथ और लर्निंग नहीं होती। आईए जानते हैं कि कैसे हम कम्फर्ट जोन बाहर निकाल सकते हैं (Image Credit: Pinterest)

खुद को चैलेंज करें

कंफर्ट जोन से निकलने के लिए आप खुद को चैलेंज करें। जिन चीजों से आपको डर लगता है, खुद को उन्हें करने के लिए उत्साहित करें। इससे आप कंफर्ट जोन से बाहर निकाल सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

नई चीज ने सीखने का जज्बा रखें

कंफर्ट जोन में नई चीजों को नहीं सीख पाते। इसलिए अपने अंदर नई चीजों को सीखने की चाहत और जज्बा रखें। इससे आप कभी भी कंफर्ट जोन में नहीं रह पाएंगे।(Image Credit: Pinterest)

नई जगह को एक्सप्लोरर करें

ट्रैवलिंग कभी भी आप कंफर्ट जोन में नहीं रहने दे सकती क्योंकि इसमें आपको बहुत सारी चुनौतियां आती हैं और सीखने को भी बहुत कुछ मिलता है। आप आसपास ही अपने घूमना शुरू कर सकते हैं। इससे आप कंफर्ट जोन से निकलना शुरू हो जाएंगे।(Image Credit: Pinterest)

लोगों से मिले

कंफर्ट जोन में हम पूरा दिन एक-दो लोग दिन के साथ रहते हैं जिनके साथ हम सहज और सुरक्षित महसूस करते हैं। नए लोगों से मिलने से डरते हैं लेकिन जब आप कंफर्ट जोन से निकलना चाहते हैं तो आपको नए लोगों से मिलना जुलना पड़ेगा। (Image Credit: Pinterest)

जिन चीजों से डर लगता है उन्हें ट्राई कीजिए

लाइफ बहुत छोटी है इसलिए कंफर्ट जोन में रहकर अपना समय व्यर्थ ना करें। जिन चीजों से आपको डर लगता है उन्हें जिंदगी में एक बार करने की जरूर कोशिश करें। तब ही लाइफ आपको अच्छी लगने लगेगी(Image Credit: Pinterest)