जानिए ब्रा के कुछ टाइप जो आपको लुक को बड़ा सकते हैं

ब्रा का हमारी पर्सनालिटी और ड्रेसिंग के ऊपर काफी प्रभाव पड़ता है। महिलाएं हर मौके के लिए अलग ब्रा पहनना पसंद करती हैं। आइए हम कुछ ब्रा के टाइप जानते हैं जो महिलाओं को जरूर पता होने चाहिए-

Push-up Bra

जब आपको जेंटल लिफ्ट की जरूरत पड़े तब आप पुश अप ब्रा पहन सकते हैं। क्लीवेज के लिए आप इसे लॉन्ग कट ब्लाउज के साथ पहन सकते हैं इससे आपकी ब्रेस्ट का साइज भी बढ़ जाता है। (Image Credit: Freepik)

Strapless Bra

अगर आप ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप या फिर बैकलेस ड्रेस पहनते हैं, यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। (Image Credit: Freepik)

T-shirt Bra

टी-शर्ट ब्रा बहुत ही कंफर्टेबल और स्लीक लुक देती है। इसे आप किसी भी तरह की क्लोदिंग के साथ पहन सकते हैं। इससे आपको एक बढ़िया आकर भी मिलता है। (Image Credit: Myntra)

Balconette bra 

अगर आप साड़ी और सूट सलवार पहनने की शौकीन है तो इस तरह की ब्रा आपके लिए परफेक्ट है। ब्रॉड नेकलाइन के लिए इसे जरूर पहनना चाहिए और जो महिलाएं क्लीवेज पसंद करती हैं, उन्हें इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। (Image Credit: Shyaway)

Front Open Bra

जिन महिलाओं को पीछे की तरफ हुक लगाने में परेशानी आती है उनके लिए फ्रंट ओपन ब्रा सूटेबल ऑप्शन है। इसे पहनना बहुत आसान है। (Image Credit: IndiaMart)