Imposter Syndrome के 5 प्रकार क्या हैं?
कुछ व्यक्ति स्किल्ड भी होते हैं और काम में सक्सेस भी हासिल करते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अपने ऊपर डाउट रहता है। उन्हें खुद के ऊपर कॉन्फिडेंस नहीं होता है और अपनी काबिलियत पर शक करते रहते हैं। इसे इंपोस्टर सिंड्रोम कहा जाता है। चलिए इसके टाइप्स जानते हैं-(Image Credit: Freepik)