Unique Styling Tips for Your White T-Shirt

सफेद रंग का टीशर्ट तो हर किसी के पास होता है और अक्सर यह काफी साधारण और बोरिंग लगता है लेकिन इसी साधारण टीशर्ट को अलग अलग तरीके से पहनकर कई लुक दे सकते है जिससे यह काफी स्टाइलिश लगेगा। (Image Credit: My Chic Obsession)

Tucked into the high-waisted skirt

आप अपने सफेद रंग के टीशर्ट को हाई-वेस्ट स्कर्ट के साथ पहन सकते है जो ऑफिस या किसी ईवेंट के लिए काफी परफेक्ट है। आप इसे फिटिड टीशर्ट और फूल ए-लाइन स्कर्ट के साथ पहन सकते है। (Image Credit: Muselot)

Layered under a jumpsuit

आप अपने साधारण जंपसूट को व्हाइट टीशर्ट के साथ पहन सकते है जो सदहरण आउट्फिट को और बेहतर दिखाता है। यह लुक ओवरसाइज्ड व्हाइट टीशर्ट और पतले स्ट्रैप वाले जंपसूट के साथ अच्छा लगेगा। (Image Credit: Muselot)

Knotting at the waist

अपने सफेद टीशर्ट मे कमर मे एक नॉट बांधना काफी अच्छा ऑप्शन है जो साधारण और बोरिंग टीशर्ट को स्टाइलिश दिखाता है। यह लुक फिटिड व्हाइट टीशर्ट और हाई-वेसटेड शॉर्ट्स या मिडी स्कर्ट के साथ बेस्ट दिखेगा। (Image Credit: Muselot)

Tucked into a printed midi skirt

आप अपने सफेद टीशर्ट को प्रिंटेड मिडी स्कर्ट के साथ पहन सकते है जिससे साधारण टीशर्ट के बावजूद भी यह लुक काफी खिलेगा। यह ऑफिस या नाइट आउट के लिए परफेक्ट है और आप इसे हीलस या स्निकर्स के साथ पहन सकते है। (Image Credit: Muselot)

Paired with a blazer

इस तरह का लुक ऑफिस के लिए या कोई भी तरह का फॉर्मल ईवेंट के लिए परफेक्ट है और आप इस लुक को हीलस के साथ पूरा कर सकते है। (Image Credit: Quora)