जानिए डर के साथ निपटने के कुछ उपाय

हर व्यक्ति को किसी न किसी चीज से डर लगता है लेकिन अगर यह दर्द आपकी ग्रोथ में बाधा बन जाए तो आपके लिए सही नहीं है। आज हम जानेंगे कि कैसे आप डर पर काबू पा सकते हैं

Accept Your Fear

बहुत सारे लोग डरे हुए होने के बाद भी डर को स्वीकार नहीं करते हैं लेकिन यह गलत है। डर पर काबू पाने के लिए आपको इसका सामना बहुत जरूरी है।

Find The Reason

आपको अपने ट्रिगर्स की पहचान करना बहुत जरूरी है कि किन चीजों से आपको डर लगता है।

Be Kind

डर की स्थिति में खुद साथ काइंड रहे और और समझे कि कब आपको डर लगता है।

Take Your Time

डर के समय में जल्दी मत करें बल्कि इससे बाहर निकालने के लिए कुछ समय ले।

Take A Deep Breath

डर की स्थिति में आप गहरी सांस ले सकते हैं या फिर मन और बॉडी को रिलैक्स कर सकते हैं।

Face Your Fear

डर से निपटने का सबसे बड़ा तरीका यह है कि आप इसका सामना करें। आप धीरे-धीरे खुद को उन चीजों के सामना करें जिनसे आपको डर लगता है।

Embrace Imperfections

परफेक्ट बनने की कोशिश मत करें क्योंकि इससे डर आपके ऊपर हावी होता है।