अपने फेस को डिटॉक्स करने के तरीके

डिटॉक्सिंग आपके चेहरे के लिए बहुत ही जरूरी होता है इससे आपका चेहरा पूरा क्लीन हो जाता है और आपके चेहरे पर अलग ही ग्लो आ जाता है। आइए जानते है कुछ तरीके जिनसे की आप फेस डिटॉक्स कर सकते है (Image Credit : AcneStar Gel)

Double Cleansing

पहले अपने फेस को ऑयल बेस्ड क्लींजर से मेकअप हटाए फिर वाटर बेस्ड क्लींजर से अपना मुंह साफ कर ले ऐसे आपका फेस डिटॉक्स हो जाता है। (Image Credit : Stylecraze)

Exfoliation

अपने फेस को रेगुलर बेसिस पे एक्सफोलिएट करे इससे आपका स्किन से डेड स्किन सेल्स निकलता है और इससे आपका फेस डिटॉक्स होता है। (Image Credit : Vogue India)

Face Massage

फेस मसाज करने से भी आपके स्किन पे ग्लो बनी रहती है और आपका स्किन डिटॉक्स रहता है तो रेगुलर बेसिस पे फेस मसाज करना शुरू करदे। (Image Credit : Ayulife)

Face Serum

फेशियल सीरम आपके फेस के लिए बहुत लाभकारी होता है और यह आपके फेस को डिटॉक्स करने में बहुत सहायक माना जाता है। (Image Credit : Anazon.in)

Charcoal Mask

चारकोल मास्क के इस्तेमाल से आपका फेस डिटॉक्स हो सकता है तो वीक में एक बार चारकोल मास्क जरूर से जरूर प्रयोग करे। (Image Credit : Amazon.in)