पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स करें ऐसे डेवलप

पब्लिक स्पीकिंग भी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है क्योंकि नौकरी हो यह स्कूल और कॉलेज हर जगह कभी न कभी आपको पब्लिक स्पीकिंग का अनुभव करना ही होगा। तो आइए जानते है अपनी पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को कैसे बेहतर करें (Image Credit :

Practice

जब भी आप अकेले को तो पब्लिक स्पीकिंग का अभ्यास करे खुद को आइने के सामने देख कर अभ्यास करें ऐसा करने से आपके अंदर का दर्द खत्म होगा। (Image Credit : Inc.Magazine)

Know Who Your Audience Are

हमेशा अपने ऑडियंस को जान कर उनके इंट्रेस्ट को जान कर पब्लिक स्पीकिंग की तैयारी करें ताकि आपके भाषण से वो प्रभावित हो। (Image Credit : Harvard Professional Development)

Body Language

पब्लिक स्पीकिंग में यह बहुत जरूरी है की आप अपने बॉडी लैंग्वेज पे ध्यान दे ऑडियंस की तरफ देख कर बोले, सीधे खड़े रहे और हर बात को एक्शन के साथ बोले। (Image Credit : Dawn)

Watch Videos

अपने मनपंसद स्पीकर का वीडियो देखे और वीडियो पे ध्यान देकर सीखें की कैसे लोगों को अपनी बातों से आकर्षित किया जा सकता है। (Image Credit : BetterUp)

Don't Panic

कभी भी पैनिक न करे अगर आप कुछ चीज़ें भूल भी गए तो कोई बात नही है आराम आराम से धीरे धीरे बोले ज्यादा तेजी से भी बोलना जरूरी नहीं है। (Image Credit : Impactio)