Self Control को बढ़ाने के लिए जानें ये टिप्स

अपने विचारों, भावनाओं और कर्मों को आप मैनेज करने लग जाते हैं तो उसे हम सेल्फ कंट्रोल कहते हैं और जीवन में इसका होना बहुत जरूरी है। आईए जानते हैं कि कैसे हम सेल्फ कंट्रोल कर सकते हैं-

Avoid Temptation

सेल्फ कंट्रोल के लिए आपको अपने लालच को काबू करना होगा क्योंकि बहुत बार हम सिर्फ लालच में आकर ही वे काम कर लेते हैं जो हमारे लिए फायदेमंद नहीं होती है।

Realistic Goals

सेल्फ कंट्रोल के लिए आपके गोल बहुत ज्यादा स्पेसिफिक होने और रियलिस्टिक होने चाहिए जिन्हें आप सच में अचीव कर सकते हैं।

Self Awareness

सेल्फ कंट्रोल के लिए सेल्फ अवेयरनेस होना बहुत जरूरी है जैसे आप अपने विचार, भावनाओं और व्यवहार को जानें और समझें।

Meditation

मेडिटेशन की मदद से भी आप सेल्फ कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप सिर्फ आज के ऊपर ही फोकस करेंगे।

Exercise

एक्सरसाइज करने से भी आपके अंदर धैर्य आता है जिससे आप खुद को कंट्रोल करने लग जाते हैं।

Rest

जब आप थके हुए होते हैं तब भी आपका खुद के उपर कंट्रोल नहीं होता है। इसलिए अपनी मन और बॉडी को रिलैक्स करने के लिए रेस्ट जरूर करें।

Fixed Routine

अगर आप खुद पर कंट्रोल लाना चाहते हैं तो आपको एक फिक्स्ड रूटीन सेट करना होगा जिसमें आप रोजाना एक ही जैसे काम करेंगे।