Disagreement कैसे करें व्यक्त

ऐसा जरूरी नहीं है कि हम हर बात पर दूसरों के साथ सहमत हो। कई बार कुछ बातों पर हम असहमत भी हो जाते हैं। जिसमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन यह समस्या है कि हमें असहमत होना नहीं आता। आज हम आपको आदर के साथ असहमत होना बताएंगे- (Image Credit: Pinterest)

Polite Voice tone

जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ सहमत नहीं हैं, तब अपनी वॉइस टोन को पोलाइट रखें। ज्यादा ऊंची आवाज में या गुस्से की टोन में बात मत करें। इसे दूसरा व्यक्ति को बुरा लग सकता है या वह आहत हो सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Don't interrupt

अगर दूसरा व्यक्ति अपना पॉइंट रख रहा है तो बीच में अपना पॉइंट मत शामिल कीजिए। इससे भी दूसरे व्यक्ति को बुरा लग सकता है क्योंकि हर व्यक्ति को अपनी पूरी बात रखने का हक है। (Image Credit: Pinterest)

Don't mock

कई बार जब हमें किसी की बात पर कोई जवाब नहीं आता तो हम उसे मॉक करने लग जाते हैं जो की बहुत बुरा लगता है। इससे सामने वाले को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और कई बार उसकी फिलिंग्स भी आहत हो जाती है तो ऐसा मत कीजिए। आराम से म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ बातचीत होनी चाहिए।(Image Credit: Pinterest)

False blame

अगर आपको किसी की बात नहीं पसंद तो सिंपल उसे मना कर दीजिए। अपनी बात को सही साबित करने के लिए लेकिन दूसरों पर गलत ब्लेम लगाना बिल्कुल भी सही नहीं है। (Image Credit: Pinterest)

Abuse

कई बार कुछ लोग असहमत होने पर इतना ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं कि वह दूसरे व्यक्ति के साथ मानसिक और शारीरिक एब्यूज करने लग जाते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति का दृष्टिकोण एक जैसा ही हो। बातचीत के दौरान डिसएग्रीमेंट होना संभव है।(Image Credit: Pinterest)