Practice Self-Gratitude: स्वयं के प्रति आभार कैसे व्यक्त करें?

क्या कभी आपने खुद को धन्यवाद किया है? आप पूरे दिन में इतना कुछ सहन करते हैं और बहुत सारी कठिन परिस्थितियों में से भी गुजरते हैं लेकिन इसके लिए कभी आभार प्रकट नहीं करते। आज हम जानेंगे कि कैसे आप यह कर सकते हैं- (Image Credit: Freepik)

Meditation

मेडिटेशन करने से आप खुद को धन्यवाद कर सकते हैं क्योंकि इससे आप अपनी बॉडी को रेस्ट देते हैं जिससे आपकी बॉडी रिलैक्स होती है। आपको अपने साथ बैठने का मौका मिलता है।(Image Credit: Freepik)

Journal

जब आप खुद के बारे में लिखना शुरू करते हैं तब भी आप जान पाते हैं कि आप कितना कुछ कर रहे हैं। इससे भी आपके अंदर ग्रिटीट्यूड की भावना पैदा होती है। (Image Credit: Freepik)

Relax Yourself

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को रिलैक्स करना भी एक कला है। यह कोई आसान काम नहीं है लेकिन जब आप खुद को रोकते हैं और आराम करते हैं तो आपका शरीर आपको इसके लिए धन्यवाद बोलता है। (Image Credit: Freepik)

Enjoy Compliments

कई बार जब कोई हमारी तारीफ करता है तब हम उस पर इतना गौर नहीं करते हैं लेकिन अगर आपको कोई भी व्यक्ति कुछ अच्छा कह रहा है तो उसे सुने और स्वीकार करें।(Image Credit: Freepik)

Self Talk

खुद के साथ बातें करने से भी आपका मन और शरीर दोनों रिलैक्स होते हैं। आप अपने साथ जुड़ना शुरू हो जाते हैं। आपको अपनी में अच्छाइयां नजर आने लग जाती हैं।(Image Credit: Freepik)

Value Yourself

जब हम खुद की भी वैल्यू शुरू करते हैं तब भी हम अपने आप को धन्यवाद ही कह रहे होते हैं. बहुत बार ऐसा होता है कि लोग खुद की वैल्यू ही नहीं करते हैं लेकिन सारा कमाल तो आप ही कर रहे हैं।(Image Credit: Freepik)

Accept Yourself

खुद के प्रति विनम्र रहें और जैसे हैं वैसे ही खुद को स्वीकार करें। आपको किसी के लिए भी खुद बदलने की जरूरत नहीं है इससे भी आपकी आत्मा खुश होती है।(Image Credit: Freepik)