Texting Manners: बातें जो चैट करते समय ध्यान में रखनी चाहिए

आज के समय में एक-दूसरे के साथ बात करने के लिए लोग टेक्सटिंग का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। टेक्सटिंग के दौरान बात करते हुए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होता है ताकि सामने वाले की गरिमा को ठेस न पहुंचे। चलिए कुछ जरूरी बातें जानते हैं-

Be Sensitive

चैट करते समय हमेशा ही सेंसिटिव रहने की कोशिश करें। आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल मत करें जो दूसरों की भावनाओं को हर्ट कर सके।

Don't Overtext

अगर भेजने के बाद आपका मैसेज तुरंत नहीं देखा गया है तो आप बार-बार मैसेज मत कीजिए। दूसरे व्यक्ति को रेस्पॉन्ड करने के लिए कुछ समय जरूर दें।

Use Appropriate Emojis

आपकी बातचीत के अनुसार ही इमोजी इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि कई बार गलत इमोजी के इस्तेमाल के कारण मिसअंडरस्टैंडिंग हो जाती है।

Avoid Assumption

किसी भी बात को मानने से पहले आप उसका स्पष्टीकरण जरूर मांगे। अपने आप ही बातों को मत सोचें। इस कारण आपके बीच में गलतफहमी पैदा हो सकती है।

Respect Boundaries

टेक्सटिंग के दौरान दूसरों की बाउंड्रीज की रिस्पेक्ट जरूर करें। अगर कोई रिप्लाई नहीं दे रहा है या फिर आपको बात करने के लिए मना कर रहा है तो आपको उस बात की रेस्पेक्ट करनी चाहिए।

Tone

टेक्सटिंग में टोन बहुत ज्यादा मायने रखती है। ऐसे में आप एक दूसरे के साथ नहीं होते और अगर आप खराब टोन में चैटिंग करेंगे तो आपकी बात को गलत तरीके से समझा जा सकता है।

Wrap Up Conversation

टेक्सटिंग करते समय बातचीत को खत्म करना बहुत जरूरी है। अगर आप बीच में ही बातचीत छोड़कर चले जाते हैं तो सामने वाला व्यक्ति स्ट्रेस में चला जाता है। यह एक तरह की घोस्टिंग हो जाती है।