Manipulative लोगों के ये लक्षण पहचानें

हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो मैनिपुलेटिव व्यवहार करते हैं लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं बल्कि उनके झांसे में फंस जाते हैं। चलिए मैनिपुलेटिव व्यवहार के कुछ लक्षण जानते हैं-

Gaslighting

मैनिपुलेट करने वाले व्यक्ति आपको आपकी ही रियलिटी से दूर रखेंगे। वह आपके इमोशंस को सच नहीं मानेंगे और आपको गलत कहेंगे।

Guilt

जो लोग आपके साथ मैनिपुलेटिव बिहेवियर करते हैं, वह कभी भी आपको गिल्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे।

Emotional Blackmail

इमोशनल ब्लैकमेलिंग भी मैनिपुलेटिव बिहेवियर का एक पार्ट है। इसमें आपको कंट्रोल करने के लिए धमकाया जाएगा।

Complain

वह आपकी हर काम के बारे में शिकायत करेंगे, आपकी गलतियां निकालते रहेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बिल्ड नहीं होता है।

Lying

यह लोग कभी भी सच नहीं बोलते हैं या फिर सच में झूठ को मिलाकर दूसरों को बताते हैं।

Passive Aggressive

ऐसे लोग कभी भी सामने से आकर नहीं बोलेंगे कि उन्हें आपकी कोई चीज अच्छी नहीं लगी है या फिर गुस्सा है। वह पैसिव बिहेवियर का इस्तेमाल करेंगे।

Silent Treatment

ऐसे लोग आपके साथ बात करना ही बंद कर देंगे और आपको साइलेंट ट्रीटमेंट देंगे जिससे आप फ्रस्ट्रेटेड रहने लग जाते हैं।