Manipulative लोगों के ये लक्षण पहचानें
हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो मैनिपुलेटिव व्यवहार करते हैं लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं बल्कि उनके झांसे में फंस जाते हैं। चलिए मैनिपुलेटिव व्यवहार के कुछ लक्षण जानते हैं-
हमारे आसपास बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो मैनिपुलेटिव व्यवहार करते हैं लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पाते हैं बल्कि उनके झांसे में फंस जाते हैं। चलिए मैनिपुलेटिव व्यवहार के कुछ लक्षण जानते हैं-
मैनिपुलेट करने वाले व्यक्ति आपको आपकी ही रियलिटी से दूर रखेंगे। वह आपके इमोशंस को सच नहीं मानेंगे और आपको गलत कहेंगे।
जो लोग आपके साथ मैनिपुलेटिव बिहेवियर करते हैं, वह कभी भी आपको गिल्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे।
इमोशनल ब्लैकमेलिंग भी मैनिपुलेटिव बिहेवियर का एक पार्ट है। इसमें आपको कंट्रोल करने के लिए धमकाया जाएगा।
वह आपकी हर काम के बारे में शिकायत करेंगे, आपकी गलतियां निकालते रहेंगे जिससे आपका कॉन्फिडेंस बिल्ड नहीं होता है।
यह लोग कभी भी सच नहीं बोलते हैं या फिर सच में झूठ को मिलाकर दूसरों को बताते हैं।
ऐसे लोग कभी भी सामने से आकर नहीं बोलेंगे कि उन्हें आपकी कोई चीज अच्छी नहीं लगी है या फिर गुस्सा है। वह पैसिव बिहेवियर का इस्तेमाल करेंगे।
ऐसे लोग आपके साथ बात करना ही बंद कर देंगे और आपको साइलेंट ट्रीटमेंट देंगे जिससे आप फ्रस्ट्रेटेड रहने लग जाते हैं।
{{ primary_category.name }}