क्या आप Parentified Daughter हैं? जानें लक्षण
Parentified Daughter एक ऐसी टर्म है जिसका इस्तेमाल उस बेटी के लिए किया जाता है जो अपनी इमोशनल और मेंटल वेल्बीइंग को दांव पर लगाकर दूसरों की चिंता करती है-
Parentified Daughter एक ऐसी टर्म है जिसका इस्तेमाल उस बेटी के लिए किया जाता है जो अपनी इमोशनल और मेंटल वेल्बीइंग को दांव पर लगाकर दूसरों की चिंता करती है-
ऐसी बेटी दूसरों की चिंता बहुत ज्यादा करती है लेकिन वो खुद की एंग्जायटी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है जबकि उसकी जिंदगी में भी बहुत कुछ चल रहा होता है।
ऐसी बेटी खुद भी बच्ची होती है लेकिन उसे एडल्ट रोल को पूरा करना होता है। उसके ऊपर अपने बहन भाइयों की देखभाल की जिम्मेदारी होती है।
ऐसी बेटी की दूसरों के साथ बाउंड्रीज बहुत कमजोर होती हैं। उसे दूसरे लोगों की कमियां भी दिखाई नहीं देती हैं जिसके कारण लोग उनकी जिंदगी में दखल देते हैं।
ऐसी बेटी पीपल प्लीसिंग का शिकार होती है। वह हमेशा दूसरों को खुश करने में लगी रहती है कि कोई उनके बारे में बुरा मत सोचे। इस कारण वे खुद को इग्नोर करने लग जाती है।
ऐसी बेटी को दूसरों से प्यार की आशा रखती है लेकिन उसे मिलता नहीं है। वह चाहती है कि दूसरे लोग उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है।
दूसरों का ध्यान रखते रखते हुए वह पूरी तरह बर्नआउट हो जाती है। उसे लगता है कि सबका ध्यान रखना और उन्हें खुश रखना उसकी ही जिम्मेदारी है।
ऐसी बेटी हमेशा गिल्ट में रहती है और खुद को बहुत सारी चीजों के किए कोसती रहती है।
{{ primary_category.name }}