Digital Nomad के बारे में 5 बातें जानें

आज के डिजिटल योग में काफी चीजें संभव और आसान हो गई है। इसी तरह का एक कॉन्सेप्ट डिजिटल नोमेड है। यह ऐसे लोग होते हैं जो वर्चुअली किसी भी लोकेशन पर काम करते हैं। अगर आज यह घर से कम कर रहे हैं तो कल यह किसी पार्क, कैफे या फिर किसी देश में काम करते हुए मिल सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

एडवेंचर

यह काम एडवेंचर से भरा पड़ा है। आप अलग-अलग लोकेशन कल्चर और लोगों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप अपनी लोकेशन को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। अलग-अगल लोगों के बीच जाकर रह सकते हैं, जिससे आपकी पर्सनल ग्रोथ होगी।

आजादी

इस तरह की लाइफस्टाइल में आपको कहीं पर भी काम करने की आजादी है क्योंकि आपको ऑफिस में जाकर वहीं चार लोगों की शक्ल नहीं देखनी पड़ती है। आप कभी समुद्र के किनारे किसी कैफे, शॉप या फिर अपने घर की कोशिश स्पेस पर ही काम कर सकते हैं। (Image Credit: Freepik)

कैसी जॉब कर सकते हैं?

डिजिटल नोमेड में आप चैट, कंप्यूटर एंड आईटी, डाटा एंट्री, एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आदि जैसी जॉब कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

बड़ती हुई लोकप्रियता

डिजिटल नोमेड लाइफस्टाइल की लोकप्रियता बड़ती जा रही है क्योंकि इससे आप सिर्फ ऑफिस की चार दिवारी तक बाउंड नहीं रहते हैं। यह काम बिल्कुल फ्लैक्सिबल है। आप अपनी इच्छा के हिसाब से कहीं भी कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

नेटवर्क

डिजिटल नोमेड्स से आप अलग-अलग लोगों से मिलते हैं जिससे आपका नेटवर्क बनता है। आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ भी होती है। इससे आप लोकल से लेकर ग्लोब तक लोगों से मिल सकते हैं, वर्कशॉप्स अटेंड कर सकते हैं कॉन्फ्रेंस पर जा सकते हैं।(Image Credit: Freepik)