कोरियन ग्लासी स्किन पाने के लिए महिलाएं रात में करें ये 5 काम

कोरियन ग्लासी स्किन पाने के लिए महिलाएं बहुत सारे घरेलू नुस्खे और उपाय करती रहती हैं। हर कोई कोरियन त्वचा त्वचा पाना चाहता है। तो आइए जानें कोरियन ग्लासी स्किन पाने के लिए महिलाओं को रात में करने चाहिए ये 5 टिप्स। (Image Credit: iDiva)

सोने से पहले चेहरे में इस्तेमाल करें मोइस्चराइज़र

महिलाओं को अपने चेहरे के अनुसार मोइस्चराइज़र लेना चाहिए। महिलाओं को रोज रात में सोने से पहले नियमित रूप से मोइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए इससे उनकी त्वचा पर ग्लो आएगा और त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहेगी। (Image Credit: Fabbon)

आइस क्यूब का इस्तेमाल करें

कोरियन जैसी ग्लासी स्किन पाने के लिए महिलाओं को सोने से पहले आइस क्यूब का इस्तेमाल करना चाहिए इससे उनके चेहरे पर सारी गंदगी हट जाएगी साथ ही पिंपल्स और दाग से छुटकारा मिलेगा। आइस क्यूब का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा ब्राइट हो जाएगा। (Image Credit: Vogue India)

महिलाएं सोने से पहले चेहरे को साफ रखें

कोरियन ग्लासी त्वचा पाने के लिए अपने चेहरे को जरूर साफ रखें। अपने चेहरे को साफ रखने से सारे गंदी हट जाएगा और चेहरा ग्लासी दिखेगा। इसे रोजाना करने से आपका त्वचा स्वस्थ भी रहेगा। (Image Credit: InStyle)

नाइटक्रीम का उपयोग करें

रात में सोने से पहले एक अच्छी नाइटक्रीम का उपयोग करें। यह आपकी स्किन को घना और चमकदार बनाने में मदद करेगी। अपने चेहरे के अनुसार ही नाइट क्रीम का प्रयोग करें। नाइट क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी। (Image Credit: Time of India)

पानी ज्यादा पिए

दिन भर और रात में भी सोने से पहले पानी ज्यादा पिए। पानी ज्यादा पीने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी जिससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। (Image Credit: Vogue India)