महिलाएं किसी के लिए भी ना बदलें ये चीजें

कुछ चीजें हम इंसानों में बहुत पहले से ही आती हैं और कुछ चीजों को दूसरों के द्वारा हमारे में बदल जाता है पर बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो महिलाओं को कभी बदलने नहीं चाहिए वह भी खासकर दूसरों के लिए (image credit - Forbes India)

पर्सनल बाउंड्रीज

महिलाओं को हमेशा अपनी पर्सनल बाउंड्रीज पता होना चाहिए अगर कोई भी इंसान उस बाउंड्री को क्रॉस करने की कोशिश करता है तो महिलाओं को उनसे क्लियर बात करनी चाहिए जिससे उनको किसी भी तरह से अनकंफरटेबल फील ना हो (image credit - healthunbox)

सेफ्टी

महिलाओं को ऐसे इंसान के साथ बिल्कुल नहीं रहना चाहिए जिनके साथ उनका हमेशा अपनी सेफ्टी का डर बना रहता है किसी के लिए भी अपनी सेफ्टी को दाव पर लगाना नहीं चाहिए (image credit - defenceninja)

सेल्फ इंटरेस्ट

आपका जिस भी चीज में इंटरेस्ट हो आपको वह करना चाहिए किसी और के लिए अपने इंटरेस्ट को बदलना नहीं चाहिए क्योंकि फिर आप तब अपने इंटरेस्ट से कुछ भी नहीं कर पाएंगे और ना आपको उसमें शांति मिलेगी (image credit - wkmen working)

सेल्फ रिस्पेक्ट

हर एक मनुष्य के लिए उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट बहुत प्यारी होती है और सेल्फ रिस्पेक्ट पर चोट लगना बहुत ही दुखदाई हो सकता है इसीलिए किसी भी इंसान को आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट पर कभी भी ना आने दे (image credit - her view from home)

ड्रीम्स और एस्पिरेशन

समाज में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनको दूसरों के लिए ड्रीम्स बदलना पड़ता है इसका असर उन पर यह पड़ता है कि वह जीवन भर कभी भी अपने मन से कुछ काम नहीं कर पाती हैं बस ज़बरदस्ती उनको एक ड्रीम फॉलो करना पड़ता है (image credit - Study International)