Mothers के साथ इन तरीकों से बिताएं समय

हमारी लाइफ में माँ बहुत महत्वपूर्ण रूल अदा करती हैं। सुबह उठने से लेकर हमें हमारे खाने, कपड़े हर चीज का ध्यान हमारी रखती है। इसलिए बच्चों के भी कुछ फर्ज बनते हैं कि वे भी उन्हें खुश रखे और उनके साथ समय बताएं। आज हम कुछ टिप्स शेयर करेंगे जो मदर को खुश रखने में मदद कर सकती हैं। (Image credit: Pinterest)

दिन में कुछ समय उन्हें दें

पूरे दिन में 24 घंटे होते हैं जिसमें से कम से कम हम एक घंटा अपनी मदर के लिए नहीं निकाल ही सकते हैं। उनके पास बैठिए बातें कीजिए और कुछ खास समय सिर्फ उनके लिए ही होना चाहिए। इस बात से उन्हें भी अच्छा महसूस होगा। (Image credit: Pinterest)

बातें कीजिए

कई बार महीने निकल जाते हैं और हम अपनी माँ से अच्छे से बात ही नहीं करते। अगर हम घर से बाहर रहते हैं तब भी उनका ही फोन आता है और हमारी तरफ से उन्हें एक कॉल भी नहीं जाता। ऐसा मत कीजिए। उन्हें रेगुलर कॉल कीजिए। वह सिर्फ आपकी सेहत के बारे में जानना चाहती है और कुछ नहीं। (Image credit: Pinterest)

घर के काम में सहायता

हमारे कितने काम माँ कर देती हैं इसका हमें एहसास भी नहीं होता। आप भी कामों में उनकी मदद कर सकते हैं जैसे साफ सफाई, कपड़े धोना और खाना बनाना आदि। वैसे भी घर के काम अकेले उनकी जिम्मेदारी नहीं है। (Image credit: istock)

टेक्नोलॉजी सीखने में मदद करें

टेक्नोलॉजी सिर्फ जवान लोगों के लिए नहीं है। माँ कभी-कभी मन करता है, लेकिन वह कहती नहीं है। वह भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहती हैं आप उन्हें टेक्नोलॉजी सिखाने में मदद करें। उन्हें टेक्नोलॉजी ना आने पर नीचा मत दिखाएं। (Image credit: istock)

उन्हें सुनने और समझने की कोशिश करें

बहुत कम ऐसी स्थिति होती कि हम मदर से पूछते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और वह क्या महसूस कर रही है। इसके उल्ट हमारी मदर जरूर पूछती है, क्या हम ठीक है? इसलिए उन्हें वक्त दीजिए। उनकी भावनाओं और बातों को सुनने और समझने की कोशिश जरूर करें। (Image credit: istock)