Advertisment

गुड़गांववाली: सुपरबाइक रेसर्स ने समझायी जीवन में जूनून की अहमियत

author-image
Swati Bundela
New Update
भारत की सबसे तेज़ महिला सुपरबाइक रेसर्स और एक दंत चिकित्सक डॉ नेहरिका यादव और ईगल राइडर अकादमी की मनदीप मर्वा ने गुरुवार को (जनवरी 18) गुड़गांववाली समारोह में लेखक कंचन बनर्जी से मुलाकात की और अपनी बाइकिंग जर्नी के विषय में बताया.

Advertisment


इन दो सुपरबाइकर्स ने अपनी बाइकिंग जर्नी और अपने अनुभव के विषय में बात की. उन्होंने लोगों को अपने असली जूनून खोजने के लिए प्रेरित किया.



पहली बार जब मनदीप मर्वा बाइक पर बैठीं वह 45 साल की थी। "मैं एक ऐसे देश (मध्य पूर्व) में बड़ी हुई जहाँ साइकिल चलाना अवैध था। भारत आने पर मुझे यह अवसर मिला जब एक दोस्त देश में ईगल लाया और तब उन्होंने मोटर साइकिल की सवारी करने का अवसर प्राप्त किया.
Advertisment


वह अपने बाइकिंग के अनुभव को आनंदमय बताती हैं.



निहारिका 16 साल की थी जब उन्होंने बाइकिंग शुरू की थी। उसने बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने उनके फैसले का बहुत समर्थन किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि उनके पेशेंट्स उनसे रेस के पास मांगते रहते हैं क्यूंकि वह उन्हें बाइक चलाता देखना चाहते हैं.
Advertisment




इन दंत चिकित्सक ने बताया कि जब वह एक सुपरबाइक रेसर मित्र के साथ बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में गयी तब उनका बाइकिंग में रूचि आयी. वहां के सभी बाईकर्स और रेस को देखने के बाद उन्होंने महसूस किया कि यह वह ऐसा कुछ था जो करना चाहती थी। तब से वह सुपरबाइकर बनने की दिशा में काम कर रही हैं और बहुत सी रेस में भाग लेती है।

Advertisment


ईगल राइडर्स अकादमी

Advertisment


मनदीप ने "ईगल राइडर्स अकादमी" शुरू किया ताकि वह अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंच सकें.



"हमारी अकादमी के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि हमने सबसे कम उम्र के व्यक्ति को प्रशिक्षित किया वह 34 साल की है और सबसे बड़ी उम्र की 56 साल की है।"
Advertisment




हालांकि मंदीप ने बताया कि वह अपनी बेटियों को बाइकिंग सिखाने से डरती हैं.

Advertisment


"महिलाओं का बाइकिंग सीखना इतने सारे सपनों के सच होने की तरह है।" दिलचस्प बात यह है कि पुरुष भी बाइक की सवारी सीखने के लिए अकादमी से संपर्क करते हैं।

क़सीदाकारी



मनदीप ने सबसे बड़ी क्रोशिए कंबल के लिए गिनीज रिकार्ड भी बनाया है। उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर इस कला को सीखा। वह क्रोशिए को सबसे अधिक ध्यान देने योग्य कला मानती हैं.

अपना जूनून ढूंढना



निहारिका ने दो टेड टॉक्स दीं और लोगों को अपनी ज़िंदगी पूरी तरह से जीने के लिए और अपने डर को मिटाने ने लिए प्रेरित किया.



"यह आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप अपने जीवन में जूनून रखते हैं. इसके बिना, जीवन हर दिन बहुत बोरिंग हो जाता है, " उन्होंने कहा.



उन्होंने यह भी समझाया कि आपके जुनून से आपका अकेलापन दूर होता है और आप आपके जैसा जूनून रखने वाले लोगों के संपर्क में आते हो.

पढ़िए : ज्योत्स्ना आत्रे अपने उद्यम के द्वारा एक साइबर सुरक्षित दुनिया का निर्माण करना चाहती हैं

गुड़गांववाली जूनून रेसर्स सुपरबाइक
Advertisment