Advertisment

जानिए क्या कर सकते हैं आप दिल्ली के प्रदुषण से बचने के लिए

author-image
Swati Bundela
New Update
दिवाली अपने साथ खुशियों की सौगात लेकर आती है। हर जगह धूमधाम , जगमगाहट और रौशनी होती है । दिवाली त्यौहार ही ऐसा है की कर जगह रौनक बिखेर देता है । पर अब दिवाली चली गयी है और जाते -जाते दिल्ली के शहर में प्रदुषण छोड़ गयी है  । दिवाली के बाद शहर में लोगो का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है । दिल्ली जैसी भाग - दौड़ वाले शहर में ऐसे बहुत से लोग है जो सांस की बीमारियों से पीड़ित है और उन लोगो के लिए तो बहुत मुश्किल हो गया है ऐसे समय में घर से बाहर निकलना ।

Advertisment

प्रदुषण की शुरुआत



जैसा की हम सब जानते है की प्रदुषण हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक है । दिवाली के बाद से दिल्ली में प्रदुषण ज़ोरों पर है और आम जीवन अस्त -व्यस्त सा हो गया है । लोग घर से निकल नहीं पा रहे है और तो और दिल्ली सरकार ने तो स्कूलों में बच्चों की छुटियाँ भी करवा दी हैं । खबरों के अनुसार, प्रदुषण का यह लेवल अब तक का सबसे खतरनाक लेवल है । ऐसा प्रदुषण का लेवल दिल्ली में अब तक नहीं देखा गया है ।

Advertisment


दिल्ली में इस प्रदूषण के लेवल ने सामान्य जनजीवन के नाक मे दम कर रखा है । लोग सही तरीके से सांस नहीं ले पा रहे है । प्रदुषण हमारी आँखों और गले में जलन पैदा कर रहा है जो हमारे लिए बहुत खतरनाक है ।

प्रदुषण का कारण

Advertisment


कुछ लोगों का कहना है की प्रदुषण पटाखों की वजह से हुआ है और कुछ लोगो का कहना है की हरयाणा में खेतों में नई फसलें उगाने से पहले जो ज़मीन जलाई जाती है यह उसका धुंआ है पर कौन समझाए दुनिया को की इस प्रदुषण का कारण हम ही है । प्रदुषण के अचानक इतने बढ़ जाने का कारण बरसों पुरानी हम इंसानों की लापरवाहियाँ है । मई नहीं बताऊँगी की क्या लापरवाहियां है वो हम सब जानते है और बहुत अच्छे तरीके से । पर सबसे बड़ी बात यह है की हम इसके लिए क्या कर रहे हैं ?



अभी तो हम बस सांस नहीं ले पा रहे पर तब क्या होगा जब यह प्रदुषण पूरी तरह हमारी जान ले लेगा ? क्या हम उस दी का इंतज़ार कर रहे हैं ? क्या उस दिन भी हम पैसे कमाने की अंधी दौड़ में मौत को गले लगा लेंगे ? प्रदुषण वह समस्या है जो हमने खुद पैदा की है और अपनी सुख -सुविधा के लिए इसे हम खुद बढ़ावा दे रहे हैं ? प्रदुषण से होनेवाले खतरे से हम कब तक बेखबर रहेंगे और कितने सवालों को और ऐसी परस्थितियों को अनदेखा करते रहेंगे ? अब यह हमारे ही हाथ में है की हमे इस गंभीर स्थिति से कोई सबक सीखना है या एक दिन प्रकृति के केहर से खुद को बचाना है ।
Advertisment


प्रदुषण से बचने के उपाए



प्रदुषण के नुक्सान तो हम अच्छे से जानते ही है पर क्या हम प्रदुषण से बचने के उपाए जानते हैं ? अगर नहीं जानते तो आइये जानते है प्रदुषण से बावहन के कुछ उपाए ।
Advertisment


1 ज़्यादा पेड़ लगाए



ज़्यादा पेड़ लगाने से प्रदुषण जल्द कम होने के आसार बढ़ेंगे । प्रदुषण कम करने के लिए पेड़ लगाने से अच्छा कोई उपाए नहीं है ।
Advertisment


2 सिगरेट न पिए



प्रदुषण का धुआँ ही आपको बीमार बनाने के लिए बहुत है इसलिए सिगरेट पीकर अपने लंग्स को और नुक्सान न पहुंचाएं ।
Advertisment


3 प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करे



प्लास्टिक प्रदुषण बढ़ाने का सबसे मुख्य कारण है और प्लास्टिक को जलाने से निकलने वाला धुआँ सबसे ज़्यादा हानिकारक होता है ।

4 पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज़्यादा इस्तेमाल करें



वाहनों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला हानिकारक धुआँ वायु प्रदुषण का मुख्या कारण है इसलिए जितना हो सके उतना पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें ।
सेहत
Advertisment